Lawrence Bishnoi: "अभी मैं गुंडा नहीं हूं, सलमान खान को मारकर बनूंगा"
Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई ने इंटरव्यू में फिर किया सलमान खान को जान से मारने का दावा.
ADVERTISEMENT
Lawrence Bishnoi: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने वीडियो कॉल के जरिए इंटरव्यू दिया. चैनल ने इंटरव्यू का दूसरा भाग प्रसारित किया है. जिससे पुलिस के हाथ-पांव फूल गए हैं. पंजाब पुलिस और केंद्रिय सुरक्षा एजेंसियां उस जगह को लेकर असमंजस में हैं जहां इसे शूट किया गया. इस इंटरव्यू में लॉलेंस ने सलमान खान को मारने का फिर से दावा किया है. इंटरव्यू में लॉरेंस (Lawrence Interview) ने बैरक को भी दिखाया और बताया कि कैसे जेल के अंदर मोबाइल फोन फेंके जाते हैं. उसने ये भी कहा कि मैं जेल के अंदर से ही बात कर रहा हूं और रात के समय में मेरे पास कोई भी नहीं है. “ लॉरेंस ने कहा अभी मैं गुंडा नहीं हूं लेकिन सलमान खान (Salman Khan) को मारने के बाद जरूर बन जाउंगा”.
Lawrence Bishnoi:सालमान खान को राजस्थान में काले हिरण का शिकार करने के लिए सलमान को जान से मारने की धमकी लॉरेंस ने जेल में बैठ कर दी है. वारिस पंजाब दे (Amrit Pal Singh-Waris Punjab De) के मुखिया को लेकर लॉरेंस ने कहा कि उसका कोई लेना देना नहीं है. उसकी अपनी दुकान है और मेरी अपनी. गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) को लेकर लॉरेंस ने कहा कि उसकी अमेरिका में हिरासत में होने की बात की जा रही है, जबकि वो अमेरिका में है ही नहीं. उसने दावा किया कि उसकी गोल्डी बराड़ से बात होती है.
ADVERTISEMENT