Crime News: 3 लाख का इनामी गैंगस्टर दीपक बॉक्सर फेक पासपोर्ट से पहुंचा मेक्सिको, भगाने में लारेंस और गोल्डी बरार का हाथ

ADVERTISEMENT

Crime News: 3 लाख का इनामी गैंगस्टर दीपक बॉक्सर फेक पासपोर्ट से पहुंचा मेक्सिको, भगाने में लारेंस औ...
Social Media
social share
google news

Crime News: एजेंसियों को चकमा देकर फर्जी पासपोर्ट (Fake Passport) पर भारत (India) से फरार हो गया एक और गैंगस्टर (Gangster). 3 लाख का इनामी गैंगस्टर दीपक बॉक्सर (Deepak Boxer) उत्तर प्रदेश (UP) के मुरादाबाद (Moradabad) के पते से फर्जी पासपोर्ट पर देश छोड़कर फरार हो गया. गोगी गैंग (Gogi Gang) को लीड कर रहा दीपक बॉक्सर पर कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का हाथ है. सूत्रों के मुताबिक लारेंस बिश्रोई और गोल्डी बरार (Goldy Brar) का दीपक को विदेश भगाने में हाथ है. जेल से बाहर चल रहा एकमात्र टॉप गैंगस्टर बॉक्सर मेक्सिको (Mexico) पहुंचा है. दीपक बॉक्सर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से फर्जी पासपोर्ट बनाकर कोलकाता गया और फिर वहां से विदेश भागा है. रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद गोगी गिरोह की कमान गैंगस्टर दीपक ने ही संभाल रखी है. रंगदारी के लिए दिनदहाड़े गोलियां चलाना, दिन दहाड़े बदमाशी से पूरे इलाके में सनसनी फैला रखी थी. पुलिस के लिए ये बड़ी मुश्किल की बात है क्योंकि इस समय दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक पहल उर्फ पहलवान उर्फ बॉक्सर जेल से बाहर चल है और अब विदेश भाग गया. दीपक बॉक्सर ने अपना फर्जी पासपोर्ट बनवाया जिसकी मदद से वो मैक्सिको पहुंच गया है. खबर है कि बॉक्सर मैक्सिको में बैठकर भारत में जबरन वसूली के धंधे में लगा हुआ है. 

Gangster Deepak Boxer Fake Passport | Social Media 

Crime News: सूत्रों के मुताबिक लारेंस बिश्रोई-गोल्डी बरार का उसे विदेश भगाने में हाथ है. दीपक सोनीपत के गन्नौर का रहने वाला है. और जूनियर नैशनल गोल्ड मेडलिस्ट है, उस पर 3 लाख का इनाम भी है. सूत्रों के मुताबिक दीपक ने मुरादाबाद से रवि अंतील के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया है. इसके बाद वो जनवरी के पहले हफ्ते में विदेश भागने में कामयाब हो गया. उसने कोलकाता से फ्लाइट पकड़ी थी. रोहिणी कोर्ट में गोगी गिरोह के सरगना जितेंद्र गोगी की गोलियां से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद बॉक्सर गिरोह की कमान संभाल रहा था. बॉक्सर 2016 में बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस कस्टडी से गोगी को छुड़ाने के बाद चर्चा में आया था. उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜