मोनू मानेसर का सनसनीखेज खुलासा, लॉरेंस के गैंग में जाने की जुगाड़ में था

ADVERTISEMENT

मोनू मानेसर का सनसनीखेज खुलासा, लॉरेंस के गैंग में जाने की जुगाड़ में था
लॉरेंस के गैंग में जाने का रास्ता तलाश रहा था मोनू मानेसर
social share
google news

Lawrence Gang And Monu Manesar: हरियाणा में नामी हो चुके मोनू मनेसर को गुरुग्राम पुलिस ने पकड़ने के बाद उस राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया। राजस्थान के नासिर और जुनैद हत्याकांड के सिलसिले में मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन अब मोनू मानेसर को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। 

लॉरेंस के गैंग में शामिल होने का जुगाड़

बताया जा रहा है कि हरियाणा का ये गौरक्षक मोनू मनेसर असल में एक गैंग्स्टर बनना चाहता था और इसके लिए वो बाकायदा पंजाब के गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई के ग्रुप में शामिल होने के जुगाड़ में लगा हुआ था। और लॉरेंस के गैंग में शामिल होने के लिए उसने लॉरेंस के भाई अनमोल से संपर्क बना लिया था। 

लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई

ऐप सिग्नल के जरिए बातचीत

ये खुलासा पुलिस के सूत्रों ने किया है। बताया गया कि गिरफ्तारी से पहले 10 सितंबर तक दोनों के बीच एक खास ऐप सिग्नल के जरिए बातचीत भी हुई थी। पुलिस के सूत्रों से पता चला है कि मोनू मानेसर की अनमोल बिश्नोई के साथ बातचीत का सिलसिला 27 अगस्त से शुरु हुआथा। और इन दोनों के बीच सिग्नल ऐप के जरिए ही इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल भी हुई थी। सिग्नल पर ही दोनों के बीच मैसेज का भी आदान प्रदान हुआ। दोनों की बातचीत का सारा ब्योरा पुलिस के पास पहुंच चुका है। हालांकि अभी तक पुलिस ने इस मामले में किसी भी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। 

ADVERTISEMENT

पहले मैसेज फिर बातचीत

विदेश में बैठे अनमोल बिश्नोई के पास मोनू मानेसर का पहला मैसेज गया था जिसमें उसने मोनू को सिग्नल ऐप के जरिए जुड़ने के लिएकहा। 28 अगस्त को मोनू ने अनमोल को जय श्रीराम लिखकर भेजा। इसके बाद ही दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया जो 10 सितंबर तक जारी रहा। 

सिग्नल ऐप के जरिए अनमोल बिश्नोई से कर रहा था मोनू बात

लॉरेंस से बात करने ही वाला था तभी…

10 सितंबर को दोनों के बीच आखिरी बार बातचीत हुई। दोनों ने आखिरी बार मैसेज का आदान प्रदान किया। अनमोल की तरफ से मोनू मनेसर से कहा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई का फोन चालू हो गया है। इसके बाद अनमोल ने मोनू से भाई से बात करने की सलाह दी। अनमोल ने मोनू के पास बाकायदा लॉरेस बिश्नोई का सिग्नल ऐप का नंबर भी भेजा था। इसके बाद 12 सितंबर को मोनू मानेसर की गिरफ्तार हो गई। 

ADVERTISEMENT

नासिर और जुनैद पर मोनू का बड़ा खुलासा

हरियाणा के मानेसर से मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया गया। हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उसे राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान मोनू मानेसर ने बड़ा खुलासा कर दिया। उसका कहना था कि जुनैद और नासिर को सबक सिखाने के लिए 8 दिन पहले अपहरण और हत्या का पूरा प्लान तैयार किया गया था। 

ADVERTISEMENT

हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को गिरफ्तार करके राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया

बैंकॉक में काटी फरारी

बकौल मोनू मानेसर जुनैद और नासिर की हत्या बाद वो देश से फरार होने की फिराक में था। राजस्थान पुलिस की पूछताछ में मोनू मानेसर ने बताया कि जुनैद और नासिर हत्याकांड में जब उसका नाम आया तो वो बैंकॉक भाग गया था और वहीं फरारी काट रहा था। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की प्लानिंग करने वाले गैंग्स्टर लॉरेंस के भाई अनमोल इस साल अप्रैल के महीने में अमेरिका में ही दिखाई दिया था। देखा गया कि वो अमेरिका की एक नाइट पार्टी में मस्ती कर रहा है। अनमोल को अमेरिका भिजवाने वाला भी लॉरेंस ही है जिसने उसके लिए फर्जी पासपोर्ट का इंतजाम करवाया था। और खुलासा ये भी है कि अनमोल ने ही विदेश में रहते हुए गोल्डी बराड़  के साथ मिलकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने के लिए शूटरों के साथ कोऑर्डिनेशन किया था। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜