PULWAMA ENCOUNTER: सर्च ऑपरेशन में लश्कर के दो आतंकी ढेर, तीसरे की तलाश तेज
Lashkar Commander among 2 Terrorists killed: जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल ने मिलकर पुलवामा में लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया जबकि तीसरे की तलाश चल रही है।
ADVERTISEMENT
Two Terrorists killed: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) से एक बार फिर आतंक को ढेर करने का किस्सा सामने आया है। इस मामले में पुलवामा के लैरो परिगाम इलाके में रविवार को शुरू हुई आतंकवादियों से मुठभेड़ सोमवार की सुबह तक जारी रही। और इस दौरान सुरक्षा बल ने मोर्चे पर डटकर आतंकियों के मंसूबों के साथ साथ दो आतंकवादियों को भी ढेर करने में कामयाबी हासिल की। ये ज्वाइंट ऑपरेशन सुरक्षा बल और जम्मू कश्मीर पुलिस का था।
ट्वीट से सामने आई बात
कश्मीर जोन पुलिस के एक ट्वीट पर किए गए पोस्ट के जरिए इस एनकाउंटर की जानकारी सामने आई। मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा बल ने सर्च ऑपरेशन के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया। जबकि सुरक्षा बल को खरोंच तक नहीं आई। खुलासा हुआ है कि 18 अगस्त को सुरक्षा बल के हाथ एक खबर लगी कि पुलवामा के इलाके में कुछ हरकत देखी गई है जिसे संदिग्ध ही कहा जाना चाहिए। इस इनपुट के बाद सेना और सुरक्षा बल के साथसाथ जम्मू कश्मीर पुलिस ने मिलकर एक ऑपरेशन लॉन्च किया। 15 से 18 अगस्त तक के बीच में भी सेना, बीएसएफ और पुलिस की मिली जुली टीम ने कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया था।
सुरक्षा बल का सर्च ऑपरेशन
तलाशी के दौरान सुरक्षा बल को हथियारों का बड़ा जखीरा हाथलगा। जिसमें पांच एके 47 राइफल्स, सात पिस्तौल, चार हैंड ग्रेनेड और दूसरी खतरनाक चीजें बरामद हुई। सूत्रों से पता चला है कि पुलवामा के परिगाम गांव में दो से तीन आतंकियों के छुपे होने की इत्तेला मिली थी। उसी इत्तेला के बाद सुरक्षा बल ने पूरा गांव ही घेर लिया। और आतंकियों को हथियार डालने के लिए ललकारा। इतना ही नहीं जिस मकान में आतंकी छुपे हुए थे सुरक्षा बल ने एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मकान से सटे हुए घर में फंस गए एक परिवार को कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
ADVERTISEMENT
तीन आतंकियों की हरकत मिली
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस और सुरक्षा बल ने रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे परिगाम नीवा में आतंकियों की हरकतों के बारे में सुना तो फौरन सर्च ऑपरेशन लांच कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक तीन आतंकियों को ऑटोमैटिक हथियारों के साथ देखा गया था। मिली जानकारी पर हरकत करते हुए सुरक्षा बल ने पूरा इलाका ही घेर लिया। खुद को चारो तरफ से घिरा देखकर आतंकियों ने एक हथगोला सेना की घेराबंदी को तोड़ने के लिए फेंका और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
घेरकर मार गिराया
तब सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। खुद को चारो तरफसे घिरा पाकर आतंकी लगातार गोली चलाते रहे लेकिन सेना और सुरक्षा बल के निशानेबाजों के आगे उनकी एक नहीं चली और दो आतंकी मौके पर ही मारे गए जबकि एक आतंकी की तलाश जारी है। फिलहाल गांव में घेराबंदी के बाद तलाशी ली जा रही है। जम्मू कश्मीर पुलिस की शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि इस एनकाउंटर में जो दो आतंकी मारे गए वो लश्कर के आतंकी थे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT