Lalit Modi: 'अगली बार मेरी चर्चा करें तो मेरे लिए सिर्फ मिस्टर मोदी शब्द का प्रयोग करें'

ADVERTISEMENT

Lalit Modi: 'अगली बार मेरी चर्चा करें तो मेरे लिए सिर्फ मिस्टर मोदी शब्द का प्रयोग करें'
social share
google news

संजय शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Lalit Modi: अरबों रुपए के बैंक फ्रॉड और घोटाले के आरोप लगने के बाद भारत से भागकर विदेशों में रह रहे ललित मोदी ने जाने माने वकील मुकुल रोहतगी को धमकाया है कि वो उसे भगोड़ा कहना बंद करें। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ललित मोदी ने मुकुल रोहतगी से संबंधित पोस्ट में लिखा, 'वो वकीलों की गोष्ठी में गॉसिप करने के शौकीन हैं, ये उसे पता है, लेकिन उस गॉसिप में मुझे भगोड़ा कहने से बचें। मेरी चर्चा करनी है तो मिस्टर मोदी कहकर संबोधित करें। अगली बार आपसे इतनी शालीनता और नरमी से नहीं कहूंगा।'

ललित मोदी के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट पर आई इस पोस्ट में ये भी लिखा है कि उनको दुनिया की किसी भी अदालत में रोहतगी से मदद की जरूरत नहीं है। उनके पास हरीश साल्वे हैं। पोस्ट में मुकुल रोहतगी को चींटी बताते हुए लिखा है कि चींटी को वो मसलते नहीं हैं।

ADVERTISEMENT

ललिल के मोदी के अकाउंट से जारी पोस्ट में लिखा, 'वकील रातों-रात जज को खरीद कर अपने मुवक्किल को न्याय दिलाते होंगे लेकिन मैं आपको लाखों बार खरीद-बेच सकता हूं। मैं ईश्वर का प्यारा बच्चा हूं। वो मेरी हमेशा रक्षा करते हैं। आप अपने क्लाइंट्स के लिए मजबूती से लड़ें, लेकिन मेरी एक सलाह याद रखें कि मेरी चर्चा करें तो मेरे लिए सिर्फ मिस्टर मोदी संबोधन का प्रयोग करें। जीवन बहुत छोटा होता है। हर जगह खतरा हो सकता है। बड़े लोग भी दुनिया के कई शहरों की गलियों में पैदल घूमते हैं। हाल ही में मैं एक बस की चपेट में आने से बाल-बाल बचा।'

हालांकि मुकुल रोहतगी से इस पोस्ट की बाबत बात की तो उन्होंने कहा, 'मैंने अब तक वो पोस्ट पढ़ी नहीं है, लेकिन मैं इन सबकी परवाह नहीं करता। कोई कुछ भी बोले इसका कोई फर्क नहीं पड़ता।'

ADVERTISEMENT

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का हुआ निधन, 75 साल की उम्र में कहा अलविदा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜