अब लाल किले के बाहर भारत विरोधी नारे लगाने वाला वीडियो आया सामने, मुकदमा दर्ज
Lal Quila Anti India Slogan Viral Video : लाल किले के बाहर 'भारत विरोधी नारे' लगाने का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसको लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ADVERTISEMENT
Lal Quila Anti India Slogan Viral Video: लाल किले के बाहर 'भारत विरोधी नारे' लगाने का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। दिल्ली पुलिस ने इसको लेकर एक मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इस वीडियो में कौन शामिल हैं, जो नारे लगा रहा था? इस संबंध में डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने कहा, ' जहां तक इस सोशल मीडिया पोस्ट का संबंध है, हम स्वत: संज्ञान ले रहे हैं और इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर रहे हैं।
जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक युवक 'हिंदुस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगा रहा है। दिल्ली में हाल ही में जी-20 सम्मेलन होने जा रहा है। इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हाल ही में दिल्ली के पांच मेट्रो स्टेशनों पर भी शरारती तत्वों ने 'खालिस्तान जिंदाबाद' लिख दिया था। इसकी जांच की जा रही है।
दिल्ली के शिवाजी पार्क, मादीपुर, पश्चिम विहार, उद्योग नगर और महाराजा सूरजमल स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर ये संदेश लिखा गया था। नांगलोई में एक सरकारी स्कूल की दीवार पर भी ऐसा लिखा मिला था।
ADVERTISEMENT
पुलिस पांचों मेट्रो स्टेशनों के आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रवक्ता गुरपतवंत सिंह पन्नून ने वीडियो में कहा है,‘‘जी20 देश, जब आप 10 सितंबर को दिल्ली में मिलेंगे, तब हम कनाडा में खालिस्तान जनमत संग्रह करा रहे होंगे।’’
ADVERTISEMENT