लखीमपुर हिंसाः पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, किसी को नहीं लगी गोली, शॉक और ब्रेन हेमरेज से हुई मौत
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में रविवार को हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत, इस हिंसा में मरे लोगों की पोस्टमार्टम में शॉक और ब्रेन हेमरेज वजह बताई गयी, Get latest crime news in Hindi on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
Lakhimpur Kheri Violence Update: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में मारे गए 8 लोगों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) सामने आ गई है। इस रिपोर्ट में सामने आया है कि किसी की मौत शॉक लगने से तो किसी की हेमरेज से हुई है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गोली लगने की बात नहीं कही गई है। सोमवार को इस हिंसा में मारे गए लोगों का पोस्टमॉर्टम किया गया था।
इस रिपोर्ट के आने से ये तो साफ हो गया कि किसी की मौत गोली लगने से नहीं हुई है।
घटना में आठ की मौत, केंद्रीय मंत्री के बेटे के खिलाफ एफआईआर
ADVERTISEMENT
रविवार दोपहर लखीमपुर खीरी में हुए बवाल में चार किसानों समेत आठ लोगों की जान चली गई थी। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष की गाड़ी को किसानों पर चढ़ाए जाने का आरोप लगा है। विपक्षी दलों के नेताओं ने लखीमपुर खीरी पहुंचने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया था। इसके अलावा, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा समेत अन्य नेताओं को भी लखीमपुर खीरी नहीं जाने दिया गया। मामले में किसानों ने केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, जबकि दूसरी तरफ, किसानों के पीड़ित परिवारों के लिए सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। किसान पक्ष से प्रशासन की सहमति के बाद शवों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।
ADVERTISEMENT