LAKHIMPUR KHIRI: लखीमपुर हिंसा में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा आख़िर कहां हो गए ग़ायब?, पुलिस कर रही है इंतज़ार
लखीमपुर खीरी हिंसा में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को पुलिस पकड़ने में अब तक रही है नाकाम, मुल्ज़िम ने खुद को बतया बेगुनाह, यूपी पुलिस सवालों के घेरे में, Read the latest crime news in Hindi on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
दिन का सूरज चढ चुका है लेकिन आशीष मिश्रा का उदय नहीं हुआ है.घर के बाहर चस्पा इस नोटिल को अभी अमल का इंतजार है.क्योंकि खुद यूपी पुलिस इंतजार कर रही है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र खुद दर्शन देने आएंगे और यूपी पुलिस को किरकिरी से बचा लेंगे
कितनी दिलचस्प बात है कि इसी लखीमपुर खीरी में आशीष मिश्रा डंके की चोट पर अपनी बेगुनाही बताते रहे..एफआईआर में नाम शुमार होने के बाद भी मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा अडिग थे कि उनका कुछ नहीं होने वाला.और आरोपी आशीष मिश्रा के पिता अजय मिश्रा टेनी तो बेटे की गिरफ्तारी की बात होते ही भडकने लगते.
शायद रसूखदार पिता-पुत्र को कहीं ना कहीं ये गुमान था कि उनका रूतबा कानून की गिरफ्त से उन्हें बचा लेगा...लेकिन ऐसा हो ना सका...चौतरफा राजनीतिक दबाव ने पुलिस को इस आलीशान घर के मुख्य द्वार पर बुलावे का नोटिस चस्पा करने पर मजबूर कर दिया..लेकिन सवाल ये है कि आशीष मिश्रा कहां हैं? यूपी पुलिस कब तक हाथ पे हाथ धरे एक आरोपी का इंतजार करती रहेगी
ADVERTISEMENT
अब जरा यूपी पुलिस की इस नोटिस को गौर से देखिए.इसमें साफ लिखा है-
समन में कहा गया है
ADVERTISEMENT
मुक़दमा संख्या 219/2021 धारा 147, 148, 149, 279, 338, 304ए, 302, 120बी थाना तिकुनियां खीरी के संबंध में जो तथ्य आपके संज्ञान में हैं, उन्हें प्रकट करने हेतु आपको निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 8-10-2021 को समय 10 बजे प्रात: अपराध शाखा कार्यालय, रिजर्व पुलिस लाइन्स जनपद में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर वस्तु/लिखित/मौखिक तथा इलैक्ट्रॉनिक साक्ष्य प्रस्तुत करें
ADVERTISEMENT
यानी कि एफआईआर में संगीन धाराएं लगाई गई हैं..और यूपी पुलिस खुद कह रही है कि आशीष मिश्रा को गिरफ्तार करने की कोशिश हो रही है..तो फिर आरोपी अब तक पुलिस की पकड से दूर क्यों है.
ADVERTISEMENT