लखीमपुर खीरी : अब तक कुल 8 लोगों की मौत, प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया, हुई नोकझोंक
UP के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय राज्य मंत्री आशीष मिश्र के बेटे ने किसानों पर कार चढ़ा दी, जिसके बाद हिंसक झड़प में 8 लोगों की मौत हो गई, Read crime stories in Hindi and crime news today on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
कुमार अभिषेक/अभिषेक वर्मा/आशीष श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके हुई हिंसा का मामला अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। किसानों के साथ हुई हिंसक झड़प में अबतक कुल 8 लोगों की मौत हो गई है। मारे गए लोगों में चार किसान व चार बीजेपी कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। आरोप है कि केंद्रीय राज्य मंत्री आशीष मिश्र के बेटे ने किसानों पर कार चढ़ा दी, जिसके बाद जवाबी हिंसा में बीजेपी नेता के ड्राइवर समेत चार अन्य लोगों की भी मौत हो गई। यह किसान, मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे थे। हादसे के बाद हंगामा शुरू हो गया है। मौके पर तीन गाड़ियों में आग लगा दी गई। इलाके में हालात बिगड़ने के बाद एडीजी एल ओ प्रशांत कुमार को CM ने लखीमपुर खीरी भेजा है।
जब प्रियंका गांधी को रोका गया,
ADVERTISEMENT
पुलिस से हुई उनकी नोकझोंक
उधर, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया गया है। वो लखीमपुर खीरी जा रही थी। उनकी वहां पुलिस कर्मियों से नोकझोंक भी हुई। इससे पहले पुलिस ने इस सिलसिले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे के खिलाफ एफआईआर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, अखिलेश यादव के घर के बाहर भारी पुलिस तैनात कर दी गई है। कुछ देर में लखीमपुर के लिए अखिलेश यादव निकलेंगे। जयंत चौधरी भी मौके पर पहुंचने की तैयारी में हैं। बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्र भी लखीमपुर के लिए रवाना हो रहे थे। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। हालांकि उनके आवास पर पुलिस टीम पहुंच गई है और उन्हें लखीमपुर खीरी जाने से रोका गया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT