राहुल का धरना खत्म, पहले सीतापुर फिर जाएंगे लखीमपुर, यूपी शासन ने सशर्त दी जाने की मंजूरी

ADVERTISEMENT

राहुल का धरना खत्म, पहले सीतापुर फिर जाएंगे लखीमपुर, यूपी शासन ने सशर्त दी जाने की मंजूरी
social share
google news

लखीमपुर खीरी का मामला अब बढ़ता ही जा रहा है. लखीमपुर में जाने पर रोक लगाए जाने की वजह से पहले राहुल गांधी को लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया था. लेकिन अब यूपी शासन ने नेताओं को लखीमपुर जाने की छूट दे दी है. हालांकि, वहां जाने के लिए कुछ शर्तें भी होंगी.

प्रमुख शर्तों में ये ही है कि वहां किसी भी पार्टी से सिर्फ 5-5 नेताओं का डेलीगेशन ही जा सकेगा. लिहाजा, अब राहुल गांधी भी लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने को खत्म कर वहां से निकल लिए हैं. बताया जा रहा है कि पहले वो सीतापुर जाएंगे. वहां से वो प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ही लखीमपुर जाएंगे.

लखीमपुर खीरी कांड : राहुल गांधी ने किया सरकार पर हमला ''हमें मार दीजिए, हमारे साथ बुरा बर्ताव कीजिए, मुद्दा किसानों का है, उसकी बात करते रहेंगे''

इससे पहले, राहुल गांधी को लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया था. जिसके बाद बुधवार को यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ समय से हिंदुस्तान के किसानों पर सरकार का आक्रमण हो रहा है, किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है. इससे पहले उनकी जमीन छीनी गई. तीन नए कानून लाए गए, इसलिए किसान धरने पर बैठे हैं। उन्होने आगे कहा कि पीएम कल लखनऊ में थे, लेकिन लखीमपुर नहीं गए.

ADVERTISEMENT

राहुल गांधी ने कहा कि वह आज लखीमपुर जाने की कोशिश करेंगे. बता दें कि यूपी सरकार ने राहुल को सीतापुर या लखीमपुर जाने की इजाजत नहीं दी है. राहुल ने कहा कि हम तीन ही लोग लखीमपुर जाना चाहते हैं. धारा 144 में पांच लोग नहीं जा सकते, इसलिए हम तीन ही जाना चाहते हैं. हमने प्रशासन को पत्र लिखा है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜