लखीमपुर खीरी: फलस्तीन का समर्थन करने, उसके लिए चंदा मांगने के आरोप में कांस्टेबल निलंबित

ADVERTISEMENT

लखीमपुर खीरी: फलस्तीन का समर्थन करने, उसके लिए चंदा मांगने के आरोप में कांस्टेबल निलंबित
Israel War Update
social share
google news

Israel War Update : इजराइल-फलस्तीन संघर्ष के बीच लखीमपुर खीरी जिले में तैनात यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल को फलस्तीन का समर्थन करने और उसके लिए चंदा मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इस सिलसिले में उसने सोशल मीडिया का सहारा लिया। उसने सोशल मीडिया के मार्फत चंदा इकट्ठा किया। 

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) संदीप सिंह ने पत्रकारों को बताया ''लखीमपुर खीरी में तैनात एक कांस्टेबल सुहेल अंसारी के बारे में पिछले दो तीन दिनों से सोशल मीडिया में आए एक पोस्ट में, उसके द्वारा फलस्तीन के समर्थन में चंदा मांगने और उसका समर्थन करने के तथ्य सामने आये हैं।''

डीएसपी ने कहा ''पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने इसका संज्ञान लेकर इस आरक्षी के विरूद्ध एक जांच बिठाई और उसी जांच के क्रम में अंसारी को आज निलंबित कर दिया गया है।''

ADVERTISEMENT

एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा ''जांच जारी है और अन्‍य तथ्‍य खंगाले जा रहे हैं। हालांकि कांस्टेबल का किसी संगठन से जुड़ाव या अन्य कोई महत्‍वपूर्ण तथ्‍य का पता नहीं चला है, पर छोटी-मोटी शिकायतें मिली हैं। जांच में दोषी पाये जाने पर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।''

इनपुट - पीटीआई

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜