लखीमपुर: आशीष मिश्रा हुए पेश, छावनी में तब्दील थी पुलिस लाइन

ADVERTISEMENT

लखीमपुर: आशीष मिश्रा हुए पेश,छावनी में तब्दील थी पुलिस लाइन
social share
google news

आशीष मिश्रा आखिरकार पुलिस के सामने पेश हो गए है। आशीष की जांच दल के साथ पेशी को लेकर पुलिस लाइन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी हैं। आशीष मिश्रा को पुलिस ने समन किया था। इसके बावजूद वे जांच टीम के सामने पेश नहीं हुए। आशीष के नेपाल भागने की चर्चा के बीच अजय मिश्रा ने एक दिन पहले साफ किया था कि आशीष कहीं गया नहीं है। इन सबके बीच आशीष मिश्रा शनिवार को पुलिस के सामने पेश हो गए। अब उनसे पूछताछ की जा रही है।

शुक्रवार को जांच दल ने आशीष मिश्रा को शनिवार को 11 बजे तक पेश होने के लिए कहा है। आशीष की जांच दल के सामने पेशी को लेकर पुलिस लाइन में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस ने आशीष मिश्रा की पेशी को देखते हुए पुलिस लाइन को छावनी में तब्दील कर कर दिया गया था। जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए गए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

ADVERTISEMENT

मुख्य आरोपी है आशीष मिश्रा

इस मामले में आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी है। इस कांड में आठ लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें किसान, बीजेपी नेता और पत्रकार शामिल थे। इसके बाद कई वीडियो भी सामने आई है, जिससे कई चीजें साफ हुई है। हालांकि अभी तक आशीष पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे, लेकिन अब वो पेश हो गए। उनके पिता पहले ही अपने बेटे को निर्दोष बता चुके हैं।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜