पुलिस लाइन में अवैध संबंध की एंट्री, लेडी कॉन्स्टेबल के पति ने खेला खूनी खेल, मां, बीवी और बच्चों की गला रेतकर हत्या, फिर फंदे से लटक कर दे दी जान
Bhagalpur Murder & Suicide: बिहार के भागलपुर के पुलिस क्वार्टर में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई। यहां पुलिस की लेडी कॉन्स्टेबल को खुद उसके ही पति ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी, लेकिन बीवी की हत्या से पहले खुद लेडी कांस्टेबल ने अपने बच्चों और अपनी सास का गला रेत दिया था। इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगा ली। पुलिस को ये सब उस सुसाइड नोट से पता चला जो लेडी कॉन्स्टेबल के पति ने मरने से पहले लिखा था।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
दूधवाले ने सबसे पहले दी वारदात की इत्तेला
शक की वजह से लेडी कॉन्स्टेबल की हत्या का अंदेशा
मौका-ए-वारदात से पुलिस को मिला सुसाइड नोट
Bhagalpur, Bihar: भागलपुर के पुलिस लाइन के क्ववाटर्र नंबर 38 में सुबह सुबह दूधवाले ने दरवाजा खटखटाया। रोज मर्रा की तरह दूधवाला सुबह जब घर पहुँचा तो वहां सन्नाटा था। आमतौर पर घर में कोई न कोई जगता मिल जाता था लेकिन मंगलवार की सुबह खामोशी छाई हुई थी। दूधवाले के आवाज देने के बाद जब घर के भीतर कोई आहट नहीं हुई तो दूधवाले ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन तब भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला। दूधवाले ने दरवाजा धक्का देकर खोला तो भीतर का मंजर देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
घर में फैला खून बिखरी लाशें
क्योंकि घर में चारो तरफ खून बिखरा हुआ था और चार लाशें खून के तालाब में डूबी हुई थीं। जबकि घर का मालिक फंदे से लटका हुआ था। दूधवाले ने भागकर इस बारे में पुलिस को इत्तेला दी। मामला पुलिस लाइन कॉलोनी का था लिहाजा आनन फानन में पुलिस का पूरा महकमा क्वार्टर नंबर 38 के सामने जाकर खड़ा हो गया। हत्या और आत्महत्या की इत्तेला मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुँचे। मौका-ए-वारदात पर डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, डीएसपी लाइन सहित दर्जनों पदाधिकारी और पुलिस का सारा अमला मौजूद था। हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल था आखिर ये सब कब कैसे और क्यों हुआ?
पुलिस क्वार्टर में लाश, फैली सनसनी
पुलिस लाइन का 38 नंबर क्वार्टर पुलिस की कांस्टेबल नीतू कुमार का था, जहां वो अपने परिवार के साथ रह रही थी। परिवार में नीतू का पति पंकज और उसकी सास के अलावा नीतू के दो बच्चे भी थे। लेकिन अब उस घर में कोई भी जिंदा नहीं था। नीतू कुमार और उसके दो बच्चों के अलावा उसकी सास की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी जबकि नीतू का पति पंकज ने फंदे से लटककर जान दे दी थी। एक महिला सिपाही और उसके परिवार के चार सदस्यों की लाश मिलने की खबर सारे शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई।
ADVERTISEMENT
शक, घरेलू कलह और वारदात
मौके पर पहुँची पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसके मुताबिक उसने परिवार के चार लोगों की हत्या की बात लिखी है। पुलिस का अंदाजा है कि नीतू कुमारी के पति ने हत्या की ये वारदात घरेलू कलह की वजह से अंजाम दी। शक ये भी जताया जा रहा है कि नीतू के पति को इस बात का शक था कि उसकी पत्नी के किसी के साथ नाजायज संबंध थे।
धारदार हथियार से रेता गया गला
अब तक की जानकारी के मुताबिक नीतू कुमार एसएसपी के ऑफिस में तैनात थी जबकि पुलिस एसोसिएशन भागलपुर में कोषाध्यक्ष भी थी। मौके पर पहुंचे डीआइजी विवेकानंद ने वारदात के बारे में बताया कि 'कांस्टेबल नीतू कुमारी, उसके दो बच्चों और नीतू की सास का शव मिला। चारों लोगों का गला किसी धारदार हथियार से रेता गया है। जबकि खुद नीतू के पति का शव फंदे से लटका हुआ मिला। इस वारदात के बारे में परिवार के रिश्तेदारों को बता दिया गया है।
ADVERTISEMENT
दूधवाले ने सबसे पहले देखा
बकौल पुलिस अधिकारी, आसपास के पुलिस वालों से जब इस सिलसिले में पूछताछ हुई तो उसमें पता चला कि पति-पत्नी में आपस में कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। अक्सर ये भी होता था कि दोनों के बीच का झगड़ा कई बार सड़क तक आ जाता था। ये भी पता चला है कि बीती शाम भी दोनों पति पत्नी के बीच दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई थी। इस वारदात के बारे में सबसे पहले सुबह दूधवाले ने देखा और तब जाकर पुलिस के इस वारदात के बारे में पता चला।
ADVERTISEMENT
मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट
पुलिस को मिले सुसाइड नोट से पता चलता है कि सिपाही नीतू ने पहले छोटे बच्चे की गला रेतकर हत्या की उसके बाद पंकज की मां को नीतू ने मौत के घाट उतारा। अपनी मां को मारता देखकर पंकज ने उसी हथियार से नीतू का गला रेत दिया और फिर खुद भी फांसी लगा ली। लेकिन फांसी लगाने से पहले पंकज ने ही सुसाइड नोट लिखा। पता चला है कि बक्सर की रहने वाली नीतू और उसका पति पंकज बक्सर जिले के एक मॉल में काम किया करते थे। पंकज आरा का रहने वाला है। नीतू ने पंकज के साथ लव मैरिज की थी। साल 2015 में नीतू सिपाही के तौर पर पुलिस मे भर्ती हुई थी।
ADVERTISEMENT