लालू यादव की मुश्किलें बढ़ी, सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
Laalu Yadav Latest Update: चारा घोटाला में लालू यादव को मिली जमानत के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
ADVERTISEMENT
Laalu Yadav Latest Update: लालू यादव की मुश्किलें बढ़ गई है। सीबीआई चाहती है कि वो दोबारा जेल के अंदर जाए। इस संबंध में उसने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। अब इस मामले में 25 अगस्त को सुनवाई होगी। गौरतलब है कि चारा घोटाले के कई केसों में लालू को हाईकोर्ट से बेल मिली थी।
लालू यादव को मेडिकल ग्राउंड पर बेल मिली थी।
कुल पांच केसों में सजा मिली है लालू को
ADVERTISEMENT
लालू को 5 केसों में सजा मिली हुई है। 15 फरवरी 2022 को CBI कोर्ट ने चारा घोटाले के पांचवें केस में लालू यादव को दोषी करार दिया है। यह डोरंडा ट्रेजरी से जुड़ा केस है। डोरंडा ट्रेजरी से अवैध तरीके से 139.35 करोड़ रुपए निकालने का आरोप है।
बाद में हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिली थी। लालू यादव उपचार कराने के लिए सिंगापुर गए थे। मेडिकल ग्राउंड पर लालू यादव को जमानत मिलने का भी सीबीआई ने विरोध किया था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT