Kullu Cloud Burst: पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में बारिश से भारी तबाही! कुल्लू में बादल फटने से तबाही, 3 की मौत, कई गांवों में बाढ़

ADVERTISEMENT

Kullu Cloud Burst: पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में बारिश से भारी तबाही!कुल्लू में बादल फटने से तबाही,...
social share
google news

Himachal Pradesh Flood News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में CLOUD BURST यानि बादल फटने से तबाही मच गई है। भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बने हुए है। तीन लोगों की मौत की खबर भी सामने आ रही है। इसके अलावा शिमला में भी बारिश की वजह से हालात खराब है। यहां एक शख्स की मौत हो गई है। कुल्लू में कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। इससे कई घर तबाह हो गए है। कई प्रोजेक्ट्स को नुकसान पहुंचा है। मणिकर्ण में भी टूरिस्ट कैंप डैमेज हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, कुल्लू में बादल फटने से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं पार्वती नदी का वाटर लेवल बढ़ने से संकट बढ़ गया है, क्योंकि नदी का पानी आसपास के गांव में पहुंच गया है।

बादल फटा, बाढ़ आई, कुल्लू में आफत

कुल्लू के एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि जिले में बारिश की वजह से बाढ़ के हालात हैं, लेकिन टीमें मुस्तैदी से बचाव कार्य में लगी हुई हैं। 3 लोगों की मौत हो गई है। 6 लोग बाढ़ में लापता हो गए है। उनकी तलाश की जा रही है। बाढ़ के चलते डैम के पानी को नहीं छोड़ा जा रहा है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि नदियों के किनारे नहीं जाएं।

ADVERTISEMENT

उधर, बारिश ने मणिकर्ण में भी तबाही मचाई है। यहां पर दर्जनों टूरिस्ट कैंप और घर डैमेज हो गए हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜