CID ने सुशील मंत्री और उनके बेटे को किया गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

CID ने सुशील मंत्री और उनके बेटे को किया गिरफ्तार
social share
google news

Crime Tak) अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने फ्लैट दिलाने का वादा कर लोगों से ठगी करने के एक मामले में ‘मंत्री डेवलपर्स’ के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुशील पी. मंत्री और उनके बेटे प्रतीक मंत्री को गिरफ्तार किया है।

‘मंत्री डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड' एक रियल एस्टेट कंपनी है जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पिता-पुत्र को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया।

ADVERTISEMENT

सूत्रों ने बताया कि शनिवार को दोनों को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 12 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

सीआईडी अधिकारी सोमवार को अदालत से दोनों को हिरासत में दिये जाने का अनुरोध कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT

सूत्रों के मुताबिक कंपनी पर लोगों को फ्लैट देने के बहाने मोटी रकम हड़पने और निवेशकों को ठगने का आरोप लगाया गया है।

ADVERTISEMENT

कंपनी के खिलाफ कब्बन पार्क और सुब्रमण्यपुरा पुलिस थानों में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।

गौरतलब है कि सुशील मंत्री को हाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया था लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜