Actor Kamal Khan Arrested: बॉलीवुड एक्टर KRK गिरफ्तार, विवादित ट्वीट के चलते हुई कार्रवाई

ADVERTISEMENT

Actor Kamal Khan Arrested: बॉलीवुड एक्टर KRK गिरफ्तार, विवादित ट्वीट के चलते हुई कार्रवाई
social share
google news

एजाज खान के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Kamal Khan (KRK) Arrested: एक्टर कमाल आर खान (KRK) केआरके को मलाड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें उनके एक TWEET की वजह से गिरफ्तार किया गया है।

वे अपने ट्वीट्स में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स सलमान खान से लेकर शाहरुख खान को बुरा-भला बोल चुके हैं। बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान ने उनपर मानहान‍ि का केस किया था। दरअसल, केआरके ने सलमान की फिल्म राधे का निगेट‍िव रिव्यू किया था और साथ में उन्होंने सलमान पर पर्सनल अटैक भी किया था।

ADVERTISEMENT

कमाल आर खान कई हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वे फिल्मों को प्रोड्यूस भी करते हैं। साल 2005 में आई 'सितम' से केआरके ने बतौर प्रोड्यूसर अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने लो बजट की कई सारी भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में काम किया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜