सरकारी नौकरी के लिए पति की हत्या, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर दिया ज़हर, भाई ने सुपारी किलर्स से कटवा दिया गला
Kota में रेलवे कर्मचारी की हत्या में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है, कत्ल के इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी, पत्नी के भाई और प्रेमी के साथ सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
Rajasthan: कोटा में हुई एक दिल दहला देने वाले मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रेलवे कर्मचारी शंभू कुमार की पत्नी, बहनोई और प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पत्नी ने पति की रेलवे की नौकरी पाने के लिए पति की हत्या की साजिश रची। आपको बता दें कि 35 साल के रेलवे कर्मचारी शंभू कुमार की 30-31 मई की दरमियानी रात को गला रेत कर हत्या कर दी गई थी।
पत्नी ने भाई व आशिक के साथ रची साजिश
पुलिस ने खुलासा किया है कि शंभू कुमार की पत्नी मंजू ने पैसों और नौकरी की लालच में पति की हत्या की साजिश रची। दरअसल शंभू और उसकी पत्नी मंजू के साथ मंजू का बेरोजगार भाई मनीष शंभू के ही घर में रहता था। शंभू को सरकारी रेलवे क्वार्टर मिला हुआ था। चूंकि मंजू का इंदरगढ़ निवाली रेशू से अवैध संबंध था लिहाजा वो पति को रास्ते से हटाना चाहती थी। मंजू की नजर शंभू की मौत के बाद उसकी जायदाद और सरकारी नौकरी पर थी।
सुपारी किलर से करवाई थी पति की हत्या
मंजू ने पति की प्लानिंग के लिए अपने आशिक रेशू से 15 दिन पहले सल्फास मंगाई थी। लेकिन ये प्लानिंग नाकाम हो गई और शंभू की जान बच गई। अब बारी थी दूसरी प्लानिंग की। लिहाजा मंजू और उसके भाई मनीष ने मिलकर शंभू की हत्या के लिए सुपारी किलर का इंतजाम किया। मनीष ने ही इलाके के शातिर बदमाश मोनू, फरदीन और एक नाबालिग को अपने जीजा की हत्या की सुपारी 5 लाख में दे दी। घटना के कुछ दिन पहले तीनों को घर बुलाकर जीजा की पहचान करा दी।
ADVERTISEMENT
नाबालिग समेत 6 पकड़े गए
इस मामले में कातिलों को सुपारी की कुछ रकम एडवांस दी गई। 30-31 मई की दरमियानी रात को जब शंभू अपने सात साल के बेटे के साथ सो रहा था तभी आधी रात को मंजू ने घर का दरवाजा खुला छोड़ दिया। रात करीब 2 से 3 बजे के बीच बदमाश शंभू के घर में दाखिल हुए। कातिलों ने शंभू के गले पर चाकू से कई वार किए और मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को जांच के दौराम मंजू और उसके भाई के बयानों में विरोधाभास मिला। पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन की कॉल डीटेल निकाली तो पूरा मामला साफ हो गया।
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT