Kolkata Rape & Murder: आरोपी संजय राय का psychological टेस्ट शुरू, Postmortem रिपोर्ट से मची सनसनी, SC करेगा आज से सुनवाई
Kolkata Rape & Murder: कोलकाता में रेप एंड मर्डर केस के बाद पूरा देश गम और गुस्से से उबल रहा है। देश भर के तमाम अस्पतालों के डॉक्टर अब सड़कों पर उतरकर अपना विरोध जता रहे हैं तो देश के नामी गिरामी डॉक्टरों ने सरकार और खासतौर पर प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर इस मामले में इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है। इसी बीच सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय का साइक्लोजिकल टेस्ट शुरू कर दिया है।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
पीड़ित की Postmortem रिपोर्ट से मची सनसनी
SC ने लिया स्वत: संज्ञान, तीन जजों की बेंच करेगी सुनवाई
आरोपी संजय रॉय का साइकोलॉजिकल टेस्ट
Kolkata Rape and Murder Case: कोलकाता रेप एंड मर्डर केस ने एक बार फिर समूचे देश को एक जैसे गम और एक जैसे गुस्से से सराबोर कर दिया है। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर से हैवानियत और उसके बाद हुए हमले को लेकर देश भर के डॉक्टर सड़कों पर हैं। सरकारी अस्पतालों में हड़ताल है और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमराने लगी है। इसी बीच महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में 70 पद्म पुरस्कार विजेता डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
Postmotem Report से सनसनी
इसी बीच पीड़िता के पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सामने आकर सनसनी मचा दी। रिपोर्ट के मुताबिक उसके सिर, दोनों गाल, होंठ (ऊपरी और भीतरी), नाक, दायां जबड़ा, ठुड्डी, गर्दन (एपिग्लॉटिस के पास और ऊपर), बाएं हाथ, कंधे, घुटने, टखने और प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान मिले हैं। कोलकाता कांड के बाद अस्पतालों और डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े हुए हैं।
डॉक्टरों ने मांग रखी
लिहाजा डॉक्टरों ने खत के माध्यम से पांच अहम मांग की हैं।
ADVERTISEMENT
1. पद्म विजेता 70 डॉक्टरों ने मौजूदा कानूनों को सख्ती से लागू करने की अपील की है ।
2. यौन हिंसा के अपराधियों के लिए कठोर और जल्द सजा की मांग की गई है।
3. अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में पुख्ता सुरक्षा की मांग
4. स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाने और उसे लागू करने अपील और
5. स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ हिंसा के लिए कठोर सजा की मांग की गई है।
जिन डॉक्टरों ने पीएम मोदी को खत लिखा है उसमे मेदांता मेडिसिटी के सीएमडी डॉक्टर नरेश त्रेहन, एम्स के पूर्व निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया, आईएलबीएस के निदेशक डॉक्टर एसके सरीन और फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉक्टर अशोक सेठ भी शामिल हैं।
ADVERTISEMENT
सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान
इसी बीच आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी लेडी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के मामले में देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। 20 अगस्त यानि कल 1.30 बजे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की 3 जजों की बेंच इस केस की सुनवाई करेगी। वैसे कोलकाता लेडी डॉक्टर रेप और मर्डर केस में हंगामा धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है और हर किसी को किसी न किसी सूरत में प्रभावित भी कर रहा है।
ADVERTISEMENT
फुटबाल मैच पर असर
कोलकाता कांड का असर फुटबाल मैच पर भी दिखा दरअसल, रविवार को मोहन बगान और ईस्ट बंगाल के बीच डूरंड कप का मुकाबला ममता सरकार ने रद्द कर दिया। खबर थी कि, मैच देखने आए दर्शक हाथों में प्ले कार्ड लेकर रेप केस में ममता सरकार के खिलाफ स्लोगन लिखकर लाएंगे। इसकी भनक लगते ही ममता सरकार ने मैच कैंसिल किया तो दर्शकों ने सड़कों पर हंगामा शुरू कर दिया। पश्चिम बंगाल सरकार ने इसके पीछे तर्क दिया कि, इससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। स्टेडियम के बाहर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया। स्टेडियम के बाहर पुलिस और लोगों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई।
आरोपी संजय रॉय का साइकोलॉजिकल टेस्ट
आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस में दरिंदगी के बाद अब तेज होती सियासत के बीच सीबीआई और कोलकाता पुलिस एक्शन में दिख रहे हैं। मुख्य आरोपी संजय रॉय से सच उगलवाने के लिए उसका साइकोलॉजिकल टेस्ट किया जा रहा है। जबकि सीबीआई मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से लगातार तीसरे दिन भी सवाल जवाब कर रही है। उधर, इस मामले में गलतबयानी करने वाले 2 डॉक्टर और सांसद सुखेंदु को तलब किया गया है। सीबीआई की टीम आरजी कर अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में जांच के लिए पहुंची। सीबीआई की टीम ने वारदात वाली जगह की 3 डी लेजर मैपिंग की।
कोलकाता कांड पर सियासत तेज
वहीं, कोलकाता पुलिस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की डॉक्टर के रेप और हत्या के बारे में कथित तौर पर गलत सूचना फैलाने के लिए बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी को नोटिस जारी किया। एक तरफ रेप केस में सियासत हावी है... वहीं, पीड़िता के पिता ने इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाया है... लेडी डॉक्टर के पिता ने कहा कि, ममता एक तरफ खुद न्याय की बात कर रहीं हैं... दूसरी तरफ वो आंदोलन को रोकने की कोशिश कर रहीं हैं।
दोषी को फांसी मिले
इस मामले में टीएमसी भी विरोध प्रदर्शन कर रही है। पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि, सीबीआई जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करे, जिससे दोषियों को फांसी दी जा सके। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर और आप के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने कहा कि, अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो, जो नजीर बन सके...बहरहाल, कोलकाता दरिंदगी मामले में सीबीआई और पुलिस दोनों दिन रात एक्शन में दिख रहीं हैं। लेकिन सियासी बयानबाजी से जांच एजेंसियों के काम में खलल जरूर पड़ रहा है।
ADVERTISEMENT