Raksha Bandhan के त्योहार को Kolkata Rape Case में बनाया गया विरोध का हथियार, क्यों ट्रेंड करने लगा #AbhayaKaBhai!

ADVERTISEMENT

Raksha Bandhan के त्योहार को Kolkata Rape Case में बनाया गया विरोध का हथियार, क्यों ट्रेंड करने लगा #AbhayaKaBhai!
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

कई शहरों में Reclaim the Night का आह्वान

point

मशाल लेकर विरोध करने सड़कों पर उतरी महिलाएं

point

15 जगहों पर राखी का त्योहार मनाने का ऐलान

Kolkata Rape and Murder Case: कोलकाता के RG Kar मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में हुई ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर हत्या की वारदात के बाद देश विदेश में गुस्से का गुबार अब सड़कों पर नजर आने लगा है। दिल्ली से हिन्दुस्तान से लेकर अमेरिका तक और लंदन से लेकर बांग्लादेश तक हर जगह पीजी ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के बाद विरोध की आवाजों ने आसमान सिर पर उठा लिया है।

#AbhayaKaBhai कर रहा ट्रेंड

डॉक्टरों के साथ साथ जमाने भर के लोगों का ये विरोध अब पूरी तरह छा चुका है। लेकिन रक्षाबंधन के इस त्योहार की वजह से #AbhayaKaBhai सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है। डॉक्टरों की हड़ताल के साथ साथ प्रदर्शन और इंसाफ की मांग अब सड़कों पर नजर आने लगी है। 
इसी बीच कोलकाता, दिल्ली और मुंबई समेत देश के कई शहरों में Reclaim the Night यानी उस काली रात पर जीत हासिल करने वाले आंदोलन का आह्वान किया गया।

Kolkata Rape Case raksha Bandhan
कोलकाता रेप केस में रक्षा बंधन के त्योहार को विरोध का हथियार बनाने का आह्वान

मशाल लेकर सड़कों पर उतरी महिलाएं

आधी रात को महिलाएं मशाल लेकर सड़कों पर उतरी और महिलाओं की सुरक्षा के साथ साथ पीड़ित डॉक्टर को इंसाफ की मांग की जा रही है। अब रक्षाबंधन के त्योहार को विरोध का हथियार बनाने का फैसला किया गया है और ये फैसला सोशल मीडिया पर देखते ही देखते छा गया। 
इसी बीच सोमवार को कोलकाता में कलकत्ता यूनिवर्सिटी और जाधवपुर यूनिवर्सिटी के छात्र संगठनों ने तिलोत्मा राखी बंधन कार्यक्रम का आह्वान किया। इसके अलावा अलग अलग जिलों में रक्षा बंधन को विरोध का हथियार बनाने का फैसला किया गया है। 

ADVERTISEMENT

रक्षा बंधन का त्योहार बनाया विरोध का हथियार

आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) और अस्पताल में विरोध कर रहे छात्रों ने कहा कि सोमवार को रक्षा बंधन का त्योहार है, लेकिन जिसके साथ दुखद घटना घटी, वह हमारी बहन और सहकर्मी है। इसलिए हम उस दुखद घटना को याद करने के लिए एक समारोह कर रहे हैं। मेरी बहन मुझे राखी बांध रही है, मैं वादा करता हूं कि मैं अपनी बहन की रक्षा करूंगा। ट्रेनी डॉक्टर (Trainee Doctor) की रेप कर कर हत्या के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों में मशाल जुलूस निकाला जा रहा है और न्याय की मांग की जा रही है।

15 जगहों पर राखी का त्योहार बनाने का ऐलान

इस बीच, बंगाल भाजपा की राज्य भाजपा महिला मोर्चा ने कोलकाता के 15 स्थानों और जिलों में राखी बंधन उत्सव मनाने का ऐलान किया है। इसी बीच जांच के दौरान CBI आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष सहित दर्जनों लोगों से पूछताछ कर चुकी है। आरोपी संजय रॉय का साइकोलॉजिकल टेस्ट भी कराया गया है। उसे घटना स्थल पर लेकर घटना को रिक्रिएट (Recreate) कराया गया। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜