कोलकाता नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डिपार्चर सेक्शन में भीषण आग
Kolkata Netaji Subhas Chandra Bose International Airport Fire : कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डिपार्चर सेक्शन में भीषण आग लगने की खबर है.
ADVERTISEMENT
Kolkata Airport Fire : कोलकाता एयरपोर्ट के डिपार्चर सेक्शन में भीषण आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस आग से वहां हड़कंप मच गया. अफरातफरी का माहौल बन गया. आग की ये घटना कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kolkata Netaji Subhas Chandra Bose International Airport Fire) के अंदर बुधवार शाम हुई. दमकल की तीन गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया है. आग डिपार्चर सेक्शन के चेक-इन काउंटर पर लगी है. सेक्शन 3 को रवानगी के लिए बंद कर दिया गया है. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है. डिपार्चर सेक्शन के आसपास काफी लोग थे. इसलिए लोग आग देखकर डर गए. आग के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. फायरब्रिगेड की गाड़ियां लगातार आग बुझाने में जुटी हुई हैं.
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे एयरपोर्ट के अंदर जहां लोग चेक-इन (Airport check-in counter Fire) करने आते हैं वहां आग लगी हुई है. एयरपोर्ट कर्मचारी और यात्री दूर से उस जगह खड़े होकर देख रहे हैं. बताया जा रहा है कि 14 जून की शाम में आग लगी. जिसके बाद तुरंत एयरपोर्ट के सेक्शन-3 को बंद कर दिया गया. यहां चेकइन करने आए लोगों को एहतियात बरतने की अपील की गई. आग को बुझाने की लगातार कोशिश की जा रही है.
ADVERTISEMENT