Video - Kolkata Fire: कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में भयंकर आग, कई दुकानें खाक
Kolkata Fire: कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में एफडी ब्लॉक स्थित बाजार में गुरुवार तड़के आग लग गई। इससे कई दुकानें पूरी तरह खाक हो गई हैं।
ADVERTISEMENT
Kolkata Fire: कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में एफडी ब्लॉक स्थित बाजार में गुरुवार तड़के आग लग गई। इससे कई दुकानें पूरी तरह खाक हो गई हैं। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है। उसे नगर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया है।
कुल 12 फायर टेंडर मौके पर मौजदू थी। राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु मौके पर मौजूद है।
Kolkata- Massive fire breaks out at #Saltlake FD block, #Jhupri Market, Fire Tenders at spot.#Kolkata #Fire #WestBengal #india pic.twitter.com/CzHWOJ1d2v
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) January 12, 2023
ये आग सुबह के वक्त लगी। अभी लाग लगने के कारणों का पता नहीं चला रहा है। पूरे इलाके में काला धुआं छा गया। अंदर बाजार से आग की लपटें और धुंआ निकला। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों ने दो घंटे से अधिक समय तक मशक्कत की। आग पर अब काबू पा लिया गया है।
ADVERTISEMENT
इस मोहल्ले के लोग बाहर आ गए। आग को फैलने से रोकने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल मौके पर कूलिंग आपरेशन जारी है।
ADVERTISEMENT