तेज तर्रार CBI की Lady IPS अफसरों के हाथ में Kolkata Rape Case की जांच, हाथरस-उन्नाव रेप जैसे केस कर चुकी हैं सॉल्व

ADVERTISEMENT

तेज तर्रार CBI की Lady IPS अफसरों के हाथ में Kolkata Rape Case की जांच, हाथरस-उन्नाव रेप जैसे केस कर चुकी हैं सॉल्व
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

Lady CBI अफसर करेंगी कोलकाता केस की जांच

point

कोलकाता रेप-मर्डर केस में लगातार बड़े अपडेट

point

अनसुलझे सवालों का जल्द मिल सकता है जवाब

Kolkata Doctor rape and murder: कोलकाता के RG Kar Hospital में डॉक्टर के रेप और हत्या मामले को अब तेज तर्रार महिला अफसरों को सौंपा गया है, जिन्होंने पहले भी इस तरह के उलझे केस को सफलता के साथ अंजाम तक पहुंचाया है. अब ये जांच CBI की दो टॉप महिला अधिकारियों को सौंपी गई है. ये वो महिलाएं हैं जो हाई-प्रोफाइल केस में अपनी इंवेस्टिगेशन और सफलता के लिए जानी जाती हैं. कोलकाता रेप एंड मर्डर मामले का नेतृत्व झारखंड के 1994 बैच की IPS अधिकारी संपत मीणा (Sampat Meena) कर रहीं हैं. संपत मीणा ने हाथरस और उन्नाव रेप (Unnao Rape case) मामले को भी संभाला था. इस केस में सीमा पाहुजा (Seema Pahuja) उनकी मदद कर रही हैं. ये वही सीमा पाहुजा हैं जिन्होंने हाथरस की जांच में अहम भूमिका निभाई थी. 

CBI की तेज तर्रार अफसर करेंगी जांच

सीबीआई में एडिशनल डायरेक्टर संपत मीणा 25 अधिकारियों की टीम की हेड हैं. साथ ही सीमा पाहुजा ग्राउंड लेवल की इन्वेस्टिगेशन को हैंडल कर रही हैं. सीमा अपने अच्छे रिकार्ड के लिए दो बार गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं. वीआरएस के लिए रिक्वेस्ट के बावजूद भी सीमा को डायरेक्टर ने नौकरी में बने रहने के लिए मनाया गया था. जिसके बाद उन्होंने हिमाचल का 2017 का गुड़िया रेप केस सॉल्व किया था. इस केस ने देशभर में सनसनी पैदा कर दी थी क्योंकि हिमाचल में क्लास 10 की एक स्टूडेंट के साथ रेप और मर्डर का मामला सामने आया था. ये तो बिल्कुल ब्लाइंड केस था जिसे सॉल्व कर लिया गया था. सीमा पाहुजा को तेज तर्रात महिला अफसर के रूप में जाना जाता है. बेहद सख्त और ईमानदार छवि की वजह से उन्हें ऐसे मामलों में जिम्मेदारी दी जाती है. जानते हैं कि आखिर कौन हैं IPS संपत मीणा:

  • संपत मीणा1994 बैच की झारखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं।
  • केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।
  • हाल ही में संपत मीणा का प्रतिनियुक्ति कार्यकाल 21 सितंबर, 2024 तक बढ़ाया गया है। 
  • संपत मीणा के आईएएस पति सुरेंद्र इस समय दिल्ली में पोस्टेड हैं।
  • संपत मीणा के पति संयुक्त सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
  • संपत मीणा बौंली तहसील क्षेत्र के जौलंदा गांव की रहने वाली हैं
  • पिता दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त आईजी हैं।
  • संपत मीणा केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टीकाराम मीणा की भतीजी हैं।
  • राष्ट्रपति से पुलिस पदक मिल चुके हैं।

ब्लाइंड रेप-मर्डर केस किए सॉल्व

हिमाचल 2017 गुड़िया केस आप सभी को याद होगा जिसने सभी को हिलाकर रख दिया था. जब एक नाबालिग लड़की स्कूल से लौटते समय लापता हो गई थी. उसका शव दो दिन बाद झाड़ियों से बरामद हुआ था. लड़की का गला घोंटा गया और उसके साथ रेप किया गया. इस मामले में एक लकड़ी काटने वाले अनिल कुमार को दोषी पाया गया था, जिसे 2021 में आजीवन कारावाल की सजा सुनाई गई थी. ये ब्लाइंड रेप मर्डर केस सीमा पाहुजा ने साल्व किया था. साथ ही 2017 के उन्नाव रेप केस में भी सफलता हासिल की. इस केस में भाजपा नेता और स्थानीय विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को 17 साल की दलित लड़की के साथ गैंगरेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई. 

ADVERTISEMENT

कोलकाता केस में कई बड़े अपडेट 

सीबीआई ने सीमा पाहुजा को नियुक्त करने के लिए एक महिला अफसर को हटाया है. मामले में तीन जांच अधिकारी पहले ही नियुक्त किए जा चुके हैं, जिनमें से दो महिलाएं हैं. इनमें से एक कोलकाता की रहने वाली हैं, जो पहले से ही पूरे मामले की निगरानी कर रही हैं. कोलकाता की महिला अफसर ने शुरूआत से ही कॉलेज का दौरा किया और हर कड़ी पर नजर रखी जा रही है. संपत मीणा और सीमा पाहुजा अब इस मामले में जांच करेंगी और उम्मीद यही है कि जल्द ही सफलता तक पहुंचा जा सके. आरोपी संजय रॉय की बात करें तो सोमवार को पहले रॉय का साइकोलॉजिकल टेस्ट कराया गया. अब इसके बाद सीबीआई रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी. इससे ट्रेनी डॉक्टर मामले में सबूत जुटाने में मदद मिलेगी.

जानिए कौन है सीमा पाहुजा?

  • सीमा पाहुजा गाजियाबाद की CBI यूनिट में ACB पद पर तैनात हैं.
  • उन्हें एक तेज तर्रार महिला अफसर के रूप में जाना जाता है. 
  • उनके काम के लिए पुलिस पदक समेत कई सम्मान से नवाजा जा चुका है. 
  • सीमा पाहुजा की छवि एक ईमानदार और सख्त महिला अधिकारी के रूप में है.
  • जहां मामला उलझ जाता है वहां सामने आती है सीमा पाहुजा.
  • जहां पर राजनीतिक दखल होती है उस केस की जिम्मेदारी भी सीमा पाहुजा को सौंपी जाती है. 
     

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜