Exclusive: पहली बार तोड़ी जूनियर डॉक्टर के माता-पिता ने खामोशी, बोले "किसी ने संजय के हाथों बेटी का मर्डर करवाया"!
Kolkata Case Victim Father-Mother Interview: संजय को किसी ने हमारी बेटी को मारने के लिए भेजा था। वो कहती थी कि उसका आर जी कर जाने का मन नहीं करता। वो कोई गहरा राज जानती होगी, इसलिए उसको मार डाला। वो हमारी बच्ची के शव को ठिकाने लगाने की जल्दी में थे। मैं उसके दोस्तों के लिए खाना बनाती थी। हो सकता है उनमें से किसी ने उसे मार डाला हो। ये तमाम बातें कही हैं पीड़िता के मां-बाप ने।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
पहली बार खुल कर बोले डॉक्टर के माता-पिता
"संजय को किसी ने मारने के लिए भेजा"
मां-बाप ने किए कई सनसनीखेज खुलासे
कोलकाता से इंदिरा चक्रवर्ती की रिपोर्ट
Kolkata: किसी मां-बाप के लिए इससे बड़ा दुख क्या होगा, जब उन्हें पता चले कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है। वो भी किसी हादसे में मौत नहीं, बल्कि मर्डर और वो भी बेरहमी से किया गया मर्डर। उस दर्दनाक वाकये की तस्वीरें भी वायरल हुईं, जिनमें पीड़िता जमीन पर औंधे मुंह गिरी दिखाई देती है। जिस्म पर जगह-जगह जख्म थे। टूटे हुए चश्मे का कांच आंखों को छलनी कर चुका था। और इसीलिये बिना कपड़ों के मिली उसकी लाश को नीले रंग के कपड़े से ढका गया था। ये मंजर RG Kar अस्पताल में कई लोगों ने देखा। और बाद में उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुईं। अब जरा सोचिए कि उन मां-बाप पर क्या बीती होगी? घटना के तकरीबन 14 दिनों बाद अब परिवार ने अपनी खामोशी तोड़ी है। और वो भी इंसाफ के लिए।
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के मर्डर के बाद पहली बार उसके परिवार ने हमारे सहयोगी चैनल आज तक से खुल कर बातचीत की। अपनी बेटी की मौत की खबर से सदमे में आए परिवार ने भारी मन और नम आंखों से जज्बात में बहकर कई ऐसी बातें बता डाली, जो अब तक किसी को नहीं पता चल पाई हैं। जूनियर डॉक्टर के माता-पिता ने अपने खुलासे से इस केस को एक अलग ही दिशा दे दी है। पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि- "संजय को किसी ने हमारी बेटी को मारने के लिए भेजा था। सोशल मीडिया पर अपनी बेटी को लेकर फर्जी खबरें हम बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों से वह कह रही थीं कि अब मेरा आरजी कर अस्पताल जाने का मन नहीं करता। मेरी बेटी कहती थी कि उसे गोल्ड मेडल मिलेगा। मेरी बेटी ने अपनी डेयरी में सब कुछ लिखा है। प्रिंसिपल ने आज तक फोन करके माफ़ी नहीं मांगी।"
ADVERTISEMENT
'उसे डर था कि संदीप घोष उसे एमडी परीक्षा में फेल कर देगा, वह जरूर कोई गहरा रहस्य जानती होगी, इसीलिए उसे मार डाला गया'
पीड़िता के माता-पिता ने RG Kar अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर सवाल खडे़ करते हुए कहा- "उसे डर था कि संदीप घोष उसे एमडी परीक्षा में फेल कर देगा। वो जरूर कोई गहरा रहस्य जानती होगी, इसीलिए उसे मार डाला गया। हम राजनीति नहीं समझते, हमें न्याय चाहिए।"
उसके माता-पिता ने अपनी बेटी ट्रेनी डॉक्टर को याद करते हुए कहा- "कोविड के दौरान वह नगर निगम अस्पताल में लगातार 4 दिनों तक ड्यूटी पर रही थी। उसकी लिखावट मोती की बूंदों की तरह सुंदर थी। एमडी के बाद वह डीएम करना चाहती थी और इसके लिए उसने कई किताबें भी खरीदी थीं। उसका पसंदीदा भोजन अंडे और मेरे हाथों से बना शाकाहारी खाना था। पड़ोसियों समेत घर से आसपास रहने वाले सभी लोग उसे जानते थे और आज वो सभी शोक मना रहे हैं। अपनी शादी का खर्च उठाने के लिए वो अपने पिता को 5 लाख रुपये देना चाहती थी। उसका लैपटॉप, मोबाइल अब सीबीआई के पास हैं।"
ADVERTISEMENT
'अस्पताल प्रशासन कुछ छिपा रहा है'
पीड़िता के माता-पिता ने अस्पताल प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा- वो कुछ छिपा रहे हैं और उन्होंने हमारी बच्ची का शव हमें नहीं दिखाया। हमारी बेटी का चेहरा दिखाने में उन्हें पूरा दिन क्यों लग गया? वो क्या छिपा रहे थे? वो हमारी बच्ची के शव को ठिकाने लगाने की जल्दी में थे। इस दौरान उसके माता-पिता ने ये भी बताया कि- "हमें आप और आपकी तरह इस खबर को कवर करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा की भी चिंता है। राज्यपाल ने आकर हमें इंसाफ दिलाने का वादा किया और कहा 'मैं आपके साथ हूं।' उस रात वो पहले अपने पिता के लिए दवा और फिर अपने खाने का ऑर्डर देना चाहती थी। 36 घंटे की ड्यूटी के बाद भी पढ़ती थी। अपने काम के साथ-साथ चार दूसरे ऑनलाइन कोर्स कर रही थी। पिता ने बताया जब बेटी रात को पढ़ाई करती थी तो वो उसके साथ जागते रहते थे।
ADVERTISEMENT
'हो सकता है कि उसका दोस्त मर्डर में शामिल हो'
पीड़िता की मां ने भावुक होते हुए कहा- "मेरी बेटी के आखिरी शब्द थे- मेरा खाना आ गया है। जब मेरी बेटी के साथ ऐसी चीजें हो रही होंगी तो वह मेरे (मां) लिए चिल्लाई होगी। 36 घंटे की ड्यूटी के बाद आकर कहती थी- मुझसे बात करो, मेरे साथ वक्त बिताओ। मैंने अपना बच्चा खो दिया है, अब जो भी विरोध कर रहे हैं वो मेरे बच्चे हैं। दोस्तों पर शक जाहिर करते हुए उसकी मां बोली- मैं उसके दोस्तों के लिए खाना बनाती थी। हो सकता है उनमें से किसी ने उसे मार डाला हो।"
और आखिर में पीड़िता की मां रोने लगी और रिपोर्टर के गले लग गई।
आपको बता दें कि इससे पहले सीबीआई ने पीड़िता के माता-पिता से लंबी पूछताछ की थी। इस दौरान दोनों ने वही बातें दोहराईं, जो उन्होंने सीबीआई को बताई थीं।
ADVERTISEMENT