कोलकाता: कार मोटरसाइकिल और ट्रक से टकरायी, चार की मौत
कोलकाता के दमदम पार्क इलाके में मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद एक कार के यातायात सिगनल पर खड़े ट्रक से टकरा जाने पर एक महिला समेत चार व्यक्तियों की मौत हो गयी।
ADVERTISEMENT
कोलकाता: कार मोटरसाइकिल और ट्रक से टकरायी, चार की मौत
Kolkata Road Accident: कोलकाता के दमदम पार्क इलाके में मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद एक कार के यातायात सिगनल पर खड़े ट्रक से टकरा जाने पर एक महिला समेत चार व्यक्तियों की मौत हो गयी।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि बीती रात करीब डेढ़ बजे तेज रफ्तार कार पहले मोटरसाइकिल और फिर ट्रक से टकरा गयी जिससे मौके पर तीन लोगों की मौत हो गयी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘आर. जी. कार चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल लाये जाने के बाद मोटरसाइकिल सवार को मृत घोषित कर दिया गया। तीन अन्य का इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।’’
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है और पुलिस इस घटना की जांच के सिलसिले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
ADVERTISEMENT