कोच्चि के ओयो होटल में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की, रुम में चाकू से गोदकर मार डाला
Kochi Girlfriend Murder: नौशाद ने रेशमा की गर्दन के दाहिने हिस्से औरजिस्म पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
ADVERTISEMENT
Kochi Girlfriend Murder: बुधवार रात कोच्चि में OYO रूम में एक 22 वर्षीय महिला की उसके पुरुष मित्र ने चाकू मारकर हत्या कर दी। चंगनास्सेरी की मूल निवासी रेशमा की हत्या उसके दोस्त नौशाद ने की थी।नौशाद मूलरुप से कोझिकोड के बलुस्सेरी का निवासी है। यह घटना बुधवार रात करीब 10.30 बजे कोच्चि के कलूर के पास सामने आई।
सोशल मीडिया के जरिए दोनों की मुलाकात हुई
नौशाद OYO होटल का केयरटेकर है जहां यह हत्या की घटना हुई थी। हत्या की घटना सामने आने के बाद एर्नाकुलम उत्तर पुलिस ने आरोपी नौशाद को हिरासत में ले लिया। पुलिस से ये जानकारी मिली है कि सोशल मीडिया के जरिए दोनों की मुलाकात हुई और दोनों में गहरी दोस्ती हो गई थी। वारदात वाली शाम रेशमा नौशाद से मिलने ओयो होटल आई थी। दोनों में किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई। जिसके बाद नौशाद ने रेशमा की गर्दन के दाहिने हिस्से औरजिस्म पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
रेशमा नौशाद से मिलने ओयो होटल आई
नौशाद ने चाकू से रेशमा के जिस्म पर कई वार किए और जमीन पर लहूलुहान होकर गिर गई। होटल के दूसरे स्टाफ ने इसे देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस हत्या के पीछे के सही मकसद की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि गुरुवार सुबह रेशमा के शव का परीक्षण किया गया और शव उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया। पुलिस की टीम आरोपी नौशाद से पूछताछ कर रही है।
ADVERTISEMENT