उमेश पाल के एक-एक हत्यारे के बारे में जान लीजिए

ADVERTISEMENT

उमेश पाल के एक-एक हत्यारे के बारे में जान लीजिए
Umesh Pal Murder
social share
google news

पंकज श्रीवास्तव, संतोष शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Umesh Pal Murder: प्रयागराज की फाइल तैयार है। अपराधियों की लिस्ट तैयार है। यूपी पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी में कैद लगभग सभी चेहरों की उसने शिनाख्त कर ली है। इनमें से एक अतीक अहमद का बेटा असद बताया जा रहा है। दूसरा अतीक की पत्नी शाइस्ता का कभी डाइवर रहा साबिर है, जबकि तीसरा गुड्डू मुस्लिम है, जो बरसों से अतीक के लिए काम करता रहा।

यूपी पुलिस का दावा है कि ये शख्स कोई और नहीं बल्कि अतीक अहमद का बेटा असद है। पुलिस का कहना है कि इस बारे में शक की अब कोई गुंजाइश नहीं है कि उमेश पाल की हत्या के पीछे अतीक अहमद और उसके लोगों का ही हाथ है और ये हत्या इसलिए की गई क्योंकि उमेश पाल 2005 में हुए राजू पाल हत्याकांड का गवाह था।

ADVERTISEMENT

इस केस के तीन किरदार हैं। तीनों तीन लोकेशन से एक्टिव थे।

 

ADVERTISEMENT

उमेशपाल का मर्डर प्रयागराज में हुआ

ADVERTISEMENT

इसकी साजिश अतीक अहमद ने रची

अतीक प्रयागराज से 1220 किलोमीटर दूर साबरमती जेल में है

साजिश को अंजाम बरेली जेल में बंद अशरफ ने दिया जो कि अतीक का भाई है

प्रयागराज से बरेली की दूरी करीब 447 किलोमीटर है

-इस केस का मास्टरमाइंड अतीक अहमद को माना जा रहा है

-मर्डर का प्लान उसका ही था। उसी ने अशरफ को जिम्मा सौंपा

-अशरफ बरेली जेल में बंद है।अतीक अहमद का भाई है।

-अशरफ ही जेल में शूटरों से मिला।

-शूटरों की टीम उसी ने तैयार की।

-तीसरा किरदार है सदाकत।

-सदाकत एलएलबी का स्टूडेंट है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम हॉस्टल में रहता है।

-सदाकत के कमरे में ही शूटरों की मीटिंग हुई

-प्लानिंग की एक-एक डिटेल यहीं तैयार हुई

उमेशपाल को बडी सोच-समझकर मारा गया। बम इसलिए फेंका गया कि लोग डरकर मौके से भाग जाएं। शूटर ने सीसीटीवी कैमरे के दायरे में आने से बचने की भी कोशिश की, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜