ठग किरण पटेल को लेकर देर रात अहमदाबाद पहुंचेगी पुलिस

ADVERTISEMENT

ठग किरण पटेल को लेकर देर रात अहमदाबाद पहुंचेगी पुलिस
Kiran Patel Update
social share
google news

Kiran Patel: जम्मू कश्मीर में खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में वरिष्ठ अधिकारी बताने वाले कथित ठग किरण पटेल को लेकर अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा का एक दल आज देर रात करीब दो बजे यहां पहुंचेगा। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। 

पटेल को गुरुवार दोपहर को गुजरात पुलिस को सौंपा गया था। श्रीनगर में न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने पटेल को हिरासत में देने का गुजरात पुलिस का अनुरोध स्वीकार कर लिया था।

अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार रात कहा, ‘‘पटेल को सड़क मार्ग से अहमदाबाद लाया जा रहा है। हमारा दल पहले ही गुजरात-राजस्थान सीमा पर पहुंच गया है। दल देर रात करीब दो बजे यहां हमारे मुख्यालय पर पहुंचेगा।’’

ADVERTISEMENT

जम्मू कश्मीर पुलिस ने खुद को केंद्र सरकार में ‘‘अतिरिक्त सचिव’’ बताने तथा अन्य आतिथ्य सत्कार के अलावा सुरक्षा पाने के आरोप में मार्च में एक पांच सितारा होटल से पटेल को गिरफ्तार किया था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜