सिलीगुड़ी में छात्रा की हत्या, दार्जिलिंग, कलिमपोंग में शनिवार को रहेगा 12 घंटे का बंद

ADVERTISEMENT

सिलीगुड़ी में छात्रा की हत्या, दार्जिलिंग, कलिमपोंग में शनिवार को रहेगा 12 घंटे का बंद
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Siliguri Crime News: सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा में एक स्कूली छात्रा की हत्या के आरोपियों के विरूद्ध त्वरित सुनवाई अदालत में मुकदमा चलाने की मांग को लेकर शनिवार को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया गया। यह बंद, सुबह छह बजे से शुरू होकर शाम के छह बजे तक रहेगा। इसका आह्वान नवगठित गोरखा सेवा सेना ने किया है और कर्सियांग, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग के टैक्सी संघों ने इसका समर्थन किया है।

माटीगाड़ा में एक स्कूली छात्रा की हत्या

इस मुद्दे पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बृहस्पतिवार को सिलीगुड़ी में 12 घंटे का बंद रखा था जिससे दैनिक जीवन पर प्रभाव पड़ा। लड़की का शव माटीगाड़ा इलाके के एक खंडहर मकान से सोमवार शाम को मिला था। पुलिस ने कहा कि वह आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने लड़की का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की लेकिन जब उसने विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी गयी। उन्होंने बताया कि जिस पत्थर से लड़की पर हमला किया गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है।

लड़की का शव माटीगाड़ा के खंडहर मकान में मिला

लड़की शहर के नेपाली-माध्यम के एक स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा थी। पुलिस ने बताया कि वह स्कूल से घर लौट रही थी, लेकिन आरोपी ने उसे रास्ते में रोका लिया था। इस बीच, भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (बीजीपीएम) के प्रमुख अनित थापा ने संकेत दिया कि उनका संगठन न तो शनिवार को होने वाले बंद का समर्थन करेगा और न ही इसका विरोध करेगा। उन्होंने कहा, 'जिन्होंने बंद बुलाया है उन्हें समझना होगा कि मामला विचाराधीन है।'

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜