7 दिन लगे 7 साल की मासूम बच्ची के क़ातिल तक पहुंचने में! क़ातिल तक ऐसे पहुंची पानीपत पुलिस

ADVERTISEMENT

7 दिन लगे 7 साल की मासूम बच्ची के क़ातिल तक पहुंचने में! क़ातिल तक ऐसे पहुंची पानीपत पुलिस
social share
google news

हरियाणा के पानीपत के गांव मनाना में 7 साल की बच्ची के हत्यारे को पुलिस ने मंगलवार को आखिरकार पकड़ लिया। मामले की संजीदगी को इस बात से समझिए कि इस मामले में पुलिस को हत्यारे का सुराग देने के लिए पहले 50 हजार और बाद में 2 लाख रुपए के इनाम की घोषणा करनी पड़ी। बावजूद इसके पुलिस को कातिल तक पहुंचने में पूरे 7 दिन लग गए। लेकिन जो खुलासा हुआ वो हैरान करने वाला था, 7 साल की मासूम बच्ची का कातिल कोई और नहीं बल्कि पडोस में रहने वाला प्रवीण नाम का शख्स निकला। उसी ने सबसे पहले बच्ची की लाश मिलने की सूचना दी थी।

क्या था पूरा मामला?

मनाना गांव में 7 साल की बच्ची 12 दिसंबर को गांव के मंदिर में लगे भंडारे में गई थी। इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लगा। दो दिन बाद 14 दिसंबर को गांव में रजबाहे के पास झाड़ियों में उसका शव मिला। उससे दुष्कर्म की कोशिश हुई थी, मामले की गंभीरता को समझ कर एसपी शशांक सावन भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने हत्यारे का सुराग देने के लिए उसी दिन 50 हजार रुपए के इनाम का ऐलान किया था। पुलिस पूरा जोर लगाने के सात दिन बाद भी जब किसी नतीजे पर नहीं पहुंची तो सुराग देने पर इनाम की राशि बढ़ा कर 2 लाख रुपए की गई। पुलिस के लिए पूरा मामला चुनौती बन गया था।

ADVERTISEMENT

इस तरह पकड़ा गया क़ातिल

मंगलवार को पुलिस के हाथ हत्यारे की गर्दन तक पहुंच गए। एफएससल की जांच और शक की बिनाह पर पुलिस ने मामले से जुड़े हर आदमी से पूछताछ की। इस बीच पता चला कि लड़की के पड़ोसी प्रवीण वारदात के बाद लापता हो गया था। असल में वो ही सबसे पहले बच्ची के शव को देखने और सूचना देने वालों में था। शव मिलने के अगले दिन वो गायब हो गया था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि लड़की की हत्या उसी ने की थी। उसने बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया था। कामयाब नहीं हुआ डर सताने लगा कि कहीं वो परिवार को न बता दे। इस पर उसने हत्या कर शव को फेंक दिया।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜