फीस के पैसे से कर रह था ड्रग्स का कारोबार, 27 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ KIT भुवनेश्वर का छात्र गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

फीस के पैसे से कर रह था ड्रग्स का कारोबार, 27 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ KIT भुवनेश्वर का छात्र गिर...
Crime Tak
social share
google news

Drug business in Jharkhand: चक्रधरपुर पुलिस ने नशे के कारोबार के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार सुबह पुलिस ने KIIT भुवनेश्वर के एक छात्र को 27 पैकेट ब्राउन शुगर ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार छात्र का नाम अभि कुमार है जो चक्रधरपुर के रामदास भट्टा का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार अभि कुमार रामदास भट्ठा के पास नशेड़ियों को ब्राउन शुगर के छोटे पैकेट बेच रहा था. तभी पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया.

27 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार

दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामदास भट्टा के पास एक युवक खुलेआम नशे का कारोबार कर रहा है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की और मौके से अभि कुमार को नशीली दवाएं बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. उसके पास से कुल 27 बोरा ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. ब्राउन शुगर की पुड़िया को खैनी के पैकेट में पैक किया गया था ताकि किसी को खैनी के पैकेट के अंदर छिपाए गए नशीले पदार्थ की भनक तक न लगे. बरामद ब्राउन शुगर करीब दो ग्राम है, जिसकी कीमत 5000 रुपये से अधिक बतायी जा रही है. परिजनों ने बताया है कि अभि कुमार को फीस जमा करने के लिए 6000 हजार रुपये दिये गये थे, लेकिन उन्हें यह भी नहीं पता कि वह ड्रग्स कहां से लाया था.

फीस के पैसे से कर रह था ड्रग्स का कारोबार

पुलिस की इस छापेमारी और गिरफ्तारी के दौरान मौके पर दंडाधिकारी के रूप में चक्रधरपुर सीओ गिरिजानंद किस्कू भी मौजूद थे. उनके सामने जब्ती सूची समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी की गईं और अभि कुमार को ब्राउन शुगर के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अभि कुमार को गिरफ्तार कर चक्रधरपुर थाना ले गयी है. इधर पुलिस अभि कुमार से पूछताछ कर नशे के कारोबार में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है, ताकि पता चल सके कि वे कौन लोग हैं जो समाज में नशे का जहर फैला रहे हैं. पुलिस नशाखुरानी गिरोह की जांच में जुटी है.

ADVERTISEMENT

जानकारी यह भी मिली है कि अभि कुमार कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर कीट यूनिवर्सिटी का छात्र है. फिलहाल वह छुट्टियों में अपने घर आये हुए हैं. आपको बता दें कि चक्रधरपुर में युवा तेजी से गांजा और ब्राउन शुगर जैसे नशे के आदी हो रहे हैं. इससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। इसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस भी चिंतित है. इसको लेकर पुलिस सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜