Kidney Scam: नर्सिंग होम के डॉक्टर ने महिला की दोनों किडनी चुराई, पति भी हुआ रफ़ूचक्कर
Muzaffarpur Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक डॉक्टर ने एक महिला की दोनों किडनी चुराकर उसे मरने के लिए छोड़ दिया। महिला का पति भी अपनी पत्नी को छोड़कर भाग गया।
ADVERTISEMENT
Bihar Doctor Crime: ये कैसा सितम है कि जिस नर्सिंग होम में कोई मरीज बड़े भरोसे के साथ इलाज के लिए पहुँचता है और अगर उस नर्सिंग होम में डॉक्टर उसकी दोनों किडनी ही निकाल ले तो ..और उससे भी बड़ा सितम ये कि जिस पति ने सुख दुख में साथ रहने के वायदे के साथ सात फेरे लिए थे वहीं अपनी पत्नी को इस हाल में मरता हुआ छोड़कर चला जाए तो उस पर क्या बीतेगी।
बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दिल दहलाने वाली ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई भौचक्का है, और एक ही सवाल कर रहा है कि आखिर कोई डॉक्टर इतना दरिंदा कैसे हो सकता है कि इलाज कराने आई महिला की चुपके से दोनों किडनी चुराकर महिला को मरने के लिए छोड़ दे।
जी हां ये वाकया मुजफ्फरपुर से सामने आया है। और इस केस का एक और चौंकानेवाला पहलू ये है कि जिस महिला की किडनी डॉक्टर पवन ने चुरा ली उसका पति भी मौके से फरार हो गया। अब वो गरीब महिला अपने बच्चों की खातिर लोगों से गुहार लगाती फिर रही है और तिल तिल कर मौत के करीब पहुँचती जा रही है।
ADVERTISEMENT
Muzaffarnagar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर के एक नर्सिंग होम में अपनी दुर्दशा पर सवाल पूछते पूछते रो पड़ने वाली उस महिला की दुख भरी दास्तां बड़ी ही दर्दनाक है। सुनीता नाम की वो महिला अपने यूटरस में इनफेंक्शन का इलाज कराने नर्सिंग होम में दाखिल हुई थी। लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसकी दोनों किडनी ही निकाल ली और नर्सिंग होम से फरार हो गया। हालांकि बाद में इस बात का खुलासा होने के बाद पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
सुनीता के तीन छोटे बच्चे हैं। और इस वक़्त उसको देखने वाला कोई नहीं। नर्सिंग होम से निकालकर अब उसका इलाज मुजफ्फरपुर के एसके मेडिकल कॉलेज में चल रहा है जहां उसका रोज डायलिसिस किया जा रहा है, क्योंकि उसको जिंदा रखने का यही इकलौता जरिया बचा है।
ADVERTISEMENT
उस महिला की तरफ से अपने बच्चों की खातिर लोगों से फरियाद की गई है कि उसे किडनी कोई दान दे दे। ऐसे में कुछ लोग खुद ही आगे आए लेकिन ब्लड ग्रुप और किडनी के मैच न होने की वजह से उसका ट्रांसप्लांट नहीं हो सका।
ADVERTISEMENT
इस वाकये का सबसे दर्दनाक पहलू ये है कि उस महिला के तीन छोटे बच्चे सारा दिन अपनी मां को तड़पता हुआ देखते रहते हैं। महिला भी रो रोकर अपनी दर्द भरी दास्तां सुना रही है। उसका एक ही सवाल है कि उसके बाद इन छोटे बच्चों का क्या होगा। सुनीता के मुताबिक उसका पति अकलूराम भी अब उसके साथ नहीं है। वो भी बच्चों को उनकी मां के पास छोड़कर वहां से रफूचक्कर हो गया।
Doctor Kidney Theft: सुनीता के मुताबिक जाते जाते अकलूराम जो कह कर गया उसने उसके जख्मों को और गहरा कर दिया है। अकलूराम ने जाते जाते कहा था कि अब तुमसे मेरी जिंदगी नहीं चल पाएगी इसलिए मैं जा रहा हूं। असल में पति से हुई लड़ाई का जिक्र करते करते सुनीता फफक फफककर रो पड़ी। अपने बारे में सुनीता ने बताया कि वो जब ठीक थी तो खुद भी मजदूरी करती थी ताकि बच्चों की परवरिश कर सके। सुनीता ये कह कर आंसू बहाने लगती है कि पति तो ये कह कर चला गया कि तुम जियो या मरो मुझे इससे कोई मतलब नहीं।
खुलासा यही है कि अस्पताल प्रबंधन भी सुनीता की मदद करने की कोशिश में लगा हुआ है। उन्होंने ये भी बताया कि एक महीने पहले खुद उसका पति भी अपनी किडनी देने को राजी हो गया था लेकिन बाद में मैच न होने की वजह से वो वहां से भाग निकला। इस वाकये का सबसे दुखद पहलू यही है कि अब तक सुनीता को जितने भी लोग किडनी देने आए उनमें से किसी की भी किडनी नहीं मैच हुई।
हालांकि सुनीता की इस दशा के सामने आने के बाद अब नर्सिंग होम के साथ साथ उस डॉक्टर पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं जिसने अपना फर्ज भूल कर लालच में आकर एक मरीज को मरने की हालत में पहुँचा दिया।
ADVERTISEMENT