Amritpal Singh: बैसाखी के दिन भी नजर नहीं आया भगौड़ा अमृतपाल सिंह
Amritpal Singh: बैसाखी पर भी कही नहीं दिखा अमृतपाल, पंजाब पुलिस के हाथ अभी भी खाली.
ADVERTISEMENT
Social Media
Amritpal Singh: पंजाब में भगोड़े अलगाववादी अमृतपाल सिंह के पोस्टर लग गए हैं. इन पोस्टर के मुताबिक जो भी अमृतपाल का पता बताएगा उसे इनाम दिया जाएगा. अमृतपाल के करीबी पप्पलप्रीत को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद अब तलाश है तो अमृतपाल की है. लेकिन पंजाब पुलिस की सारी मुस्तैदी और तैयारी धरी रह गई और बैसाखी के किसी भी कार्यक्रम में नहीं आया भगोड़ा अमृतपाल. ग़ौरतलब है अमृतपाल की फरार होने के बाद से ही क़यास लगाये जा रही थी कि वो बैसाखी पर तलवंडी साबो या आनन्दपुर साहिब या अमृतसर पहुँचेगा. इसी आधार पर पंजाब पुलिस ने पूरे पंजाब में ज़बरदस्त नाका बंदी भी की हुई थी. लेकिन अमृतपाल नहीं आया और पुलिस के हाथ एक बार फिर खाली हैं.
ADVERTISEMENT