खालिस्तान समर्थकों ने लंदन हाईकमिशन पर किया हंगामा, तिरंगे का अपमान, अब स्याही फेंकी
Khalistan news : लंदन में फिर से खालिस्तान समर्थकों का हंगामा
ADVERTISEMENT
Khalistan News : इंडिया में अमृतपाल (Amritpal Singh) पर शिकंजा कसने की कोशिश का असर लंदन में देखने को मिल रहा है. लंदन में भारत हाईकमिशन के बाहर खालिस्तान समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. खबर है कि सुरक्षाकर्मियों ने हाईकमिशन के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर स्याही फेंक दी. बैरिकेड भी तोड़ने का प्रयास किया गया. कहा जा रहा है कि जब से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पर पंजाब में एक्शन लेने की शुरुआत हुई तभी से ऐसे विरोध भी शुरू हुए हैं. एक ट्वीट में दावा किया गया है कि खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय तिरंगे (Indian Flag) का अपमान किया. खालिस्तानियों ने लंदन में हाई कमिशन से तिरंगे को हटा दिया.
कहा जा रहा है कि पूरी साजिश के तहत खालिस्तान समर्थकों ने ये कदम उठाया है. सिर्फ लंदन में ही नहीं बल्कि कनाडा और अमेरिका में भी कई जगह ऐसे विरोध देखने को मिले हैं. इसके अलावा ये खालिस्तान समर्थक सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं. जिसके जरिए जगह जगह विरोध किए जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT