Khalistan Nijjar ISI Link Update: निज्जर की हत्या में ISI शामिल ! कनाडा और भारत को भिड़ाने की साजिश हुई बेनकाब

ADVERTISEMENT

Khalistan Nijjar ISI Link Update: निज्जर की हत्या में ISI शामिल ! कनाडा और भारत को भिड़ाने की साजिश...
Khalistan Nijjar ISI Link Update
social share
google news

जितेंद्र बहादुर सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Khalistan Nijjar ISI Link Update : खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या क्या ISI ने कराई ? अब ये सवाल खड़ा हो गया है। इसके पीछे कई वजहें भी हैं। दरअसल, निज्जर आईएसआई की बात नहीं मान रहा था। वो पुराने खालिस्तानियों संपर्क में था, जबकि ISI चाहती थी कि वो नए गैंग्स्टरों को सहयोग करे। अब सवाल ये उठता है कि आखिर वो नए गैंग्स्टरों की मदद करने के बजाय पुराने की मदद क्यों कर रहा था? 


खुफिया एजेंसियों के सूत्रों का मानना है कि ISI को जब लगा कि निज्जर बात नहीं मान रहा है, तो यह डबल क्रॉस साजिश रची गई।

ADVERTISEMENT

खालिस्तानी आतंकी निज्जर की जून में कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसका एक सीसीटीवी भी सामने आया है। उससे साफ हो रहा है कि हमलावर छह थे और उन्होंने निज्जर पर 50 गोलियां चलाईं, जिनमें से 34 गोली निज्जर को लगी। 

उधर, खालिस्तानी समर्थक आतंकियों और गैंग्स्टर्स के गठजोड़ पर एनआईए ने आज बड़ा प्रहार किया है। NIA की देश में 50 से ज़्यादा ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। ये छापेमारी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड और यूपी में NIA की रेड चल रही है। भारत में बढ़ती कूटनीतिक खींचतान के बीच NIA की ये छापेमारी चल रही है। पंजाब में 30 जगहों पर, राजस्थान में 13 जगहों पर, हरियाणा में 4 जगहों पर, उत्तराखंड में 2 जगहों पर और दिल्ली और UP में एक-एक जगह पर NIA ने रेड की।

NIA सूत्रों के मुताबिक, विदेशों में बैठे खालिस्तानी और गैंगस्टर भारत में ओवर ग्राउंड वर्कर को हवाला चैनल से ड्रग्स और हथियार के लिए फंडिंग कर रहे हैं। गैंगस्टर-खालिस्तानियों की इस फंडिंग की चेन को खत्म करने के लिए NIA बड़ा एक्शन कर रही है। सूत्रों का कहना है कि NIA ने खालिस्तान - ISI और गैंगस्टर नेक्सस पर कई इनपुट्स इक्कठा किये हैं।

ADVERTISEMENT

अब तक जितने भी गैंगस्टर और खालिस्तानी को UAPA में गिरफ्तार किया है, उनसे पूछताछ के आधार पर गैंगस्टर - खालिस्तानी नेक्सस का इस्तेमाल टेरर फंडिग, हथियार सप्लाई के साथ-साथ विदेशी धरती से देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए काम किया जा रहा है। NIA अब विदेशी धरती से चल रहे खालिस्तानी और गैंगस्टर के समर्थकों पर बड़ा प्रहार करना शुरू कर दिया है।

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜