केरल में क्यों सुर्खियों में है एक लड़के और लड़की के मर्डर और सुसाइड की वारदात
Kerela girl killed by stalker in kothamangalam
ADVERTISEMENT
त्रिवेन्द्रम से संवाददाता पी एस गोपीकृष्णन उन्नीनाथन की रिपोर्ट
केरल में ये मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। मानसा नाम की एक 24 साल की लड़की को एक सिरफिरे ने उसके paying guest house में घुसकर गोली मारकर मौत के घाट उतार डाला। रविवार को कन्नूर में मानसा का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मानसा कोथामंगलम के इंदिरा गांधी डेंटल कॉलेज से बीडीएस का कोर्स कर रही थी। वो कोथामंगलम में ही अपने कॉलेज से महज सौ मीटर की दूरी पर एक पेइंग गेस्ट हाउस में रहती थी।
ADVERTISEMENT
शुक्रवार को 31 साल का राखिल मानसा के पेइंग गेस्ट हाउस पर पहुंचा। वहां पहुंचने के बाद राखिल और मानसा के बीच काफी बहस हुई जिसके बाद राखिल ने पिस्टल से मानसा के चेहरे और सीने पर कई गोलियां दाग दीं। इसके बाद राखिल ने उसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस के मुताबिक राखिल और मानसा पिछले दो साल से एक दूसरे को जानते थे। हालांकि कुछ वक्त बाद ही राखिल से मानसा ने दूरी बनाने शुरु कर दी थी। बावजूद इसके राखिल ने मानसा का पीछा करना नहीं छोड़ा। वो सोशल मीडिया पर भी मानसा का पीछा करता था। इस साल मई में जब मानसा छुट्टियों के लिए अपनी घर गई थी तब ये बात उसने अपने माता-पिता को बताई।
ADVERTISEMENT
इसके बाद परिवार ने इसकी शिकायत कन्नूर डीएसपी ने दोनों परिवारों की एक मीटिंग बुलाई जिसमें राखिल को मानसा का पीछा ना करने की हिदायत दी गई थी। जिसको राखिल ने पुलिस के सामने मान भी लिया था और ये वादा किया था कि वो मानसा का पीछा छोड़ देगा।
ADVERTISEMENT
क़त्ल से एक महीने पहले से कर रहा था पीछा
पुलिस के बीच में आने के बाद हर किसी को लग रहा था कि राखिल ने मानसा का पीछा करना छोड़ दिया है लेकिन पुलिस और दोनों परिवारों का ये अंदाजा बिल्कुल गलत था। जुलाई के शुरुआत में ही राखिल ने कोथामंगलम में मानसा के कॉलेज और पीजी के पास एक रुम ले लिया था। ये कमरा मानसा के पीजी और कॉलेज के बीच था जहां से वो मानसा के पीजी और उसके कॉलेज पर निगाह रखता था।
मकान मालिक के मुताबिक राखिल ने खुद को प्लाइवुड का व्यापारी बताया था।वो अपने कमरे से बाहर नहीं निकलता था। 15 जुलाई के बाद दो हफ्ते तक वो नजर ही नहीं आया। मकान मालिक के मुताबिक उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसने वो कमरा मानसा पर निगाह रखने के लिए लिया था।
केरल पुलिस की टीम बिहार रवाना
केरल पुलिस की एक टीम बिहार गई है ताकि पता लगाया जा सके कि राखिल के पास वो पिस्टल कहां से आई। अब तक पुलिस को शक है कि मानसा की हत्या और राखिल की खुदकुशी में जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था वो बिहार से लाई गई थी। तफ्तीश में ये भी पता चला है कि उसका एक दोस्त उसे बिहार लेकर गया था जहां से राखिल ने पिस्टल खरीदी और फिर वापस आकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
बेंगलुरु में हुई एक CHAIN SNATCHER की अजीब मौत खुद को पुलिस से बचाने के लिए खाया CYANIDE CAPSULEADVERTISEMENT