सेक्स के लिए करते थे बीवियों की अदला-बदली ऐसे हुआ इस खेल का पर्दाफ़ाश

ADVERTISEMENT

सेक्स के लिए करते थे बीवियों की अदला-बदली ऐसे हुआ इस खेल का पर्दाफ़ाश
social share
google news

स्वैपिंग रैकेट का पर्दाफ़ाश

latest crime news in hindi : केरल पुलिस ने एक ऐसे ग्रुप का पर्दाफ़ाश किया है जो सेक्स की ख़ातिर पत्नियों की अदला बदली करता था। केरल पुलिस की नज़र ऐसे क़रीब एक 1000 से ज़्यादा जोड़ों पर लगी हुई है जो सोशल मीडिया के ज़रिए ही ये आपस में संपर्क में रहते हैं।

दरअसल केरल के कोट्टायम ज़िले में करुकाचल पुलिस में एक महिला की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और उसने सोशल मीडिया पर अपनी निगरानी तेज़ कर दी। पुलिस के मुताबिक अभी तक इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ़्तार किया गया है जबकि 25 से ज़्यादा लोगों पर अपनी निगरानी तेज़ कर दी है।

ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया से स्वैपिंग ग्रुप तक

kerala sex racket news in hindi: पुलिस की कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर सक्रिय ऐसे ग्रुप अचानक निष्क्रिय हो गए। लेकिन पुलिस ने अपनी चौकसी तेज़ कर दी है। पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस सिलसिले में अगले कुछ दिनों में कुछ और गिरफ़्तारियां भी हो सकती हैं।

ADVERTISEMENT

पुलिस के मुताबिक क़रीब 1000 से ज़्यादा लोग ऐसे नज़र में आए हैं जो सेक्स की ख़ातिर आपस में अपने पार्टनर की अदला बदली के लिए किसी सोशल गैदरिंग या सोशल पार्टी के नाम से एक जगह इकट्ठा होते थे और वहां किसी खेल या की एक्सचेंज के जरिए इस अदला बदली की हरकत को अंजाम देते थे।

ADVERTISEMENT

तीन ज़िलों में फैला स्वैपिंग रैकेट

swapping racket News: पुलिस के मुताबिक इस क्लब में ज़्यादा तर लोगों का ताल्लुक केरल के तीन ज़िलों से है जिन पर पुलिस की पैनी निगाह लगी हुई है। लेकिन पुलिस ने अपनी जांच का दायरा अकेले केरल ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों तक भी फैलाने का दावा किया है।

पुलिस का कहना है कि तीन राज्यों में बने अलग अलग क्लब के नाम से ये ग्रुप सोशल मीडिया के जरिए आपस में संपर्क बनाए रहते थे। और जिस ज़िले में उनके मतलब की पार्टी होती थी, तो पिकनिक मनाने के नाम पर ये लोग वहां पहुँच जाते थे।

सोशल मीडिया से जुड़े ग्रुप

Big racket news in Hindi: पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक ये ग्रुप सबसे पहले टेलीग्राम और वॉट्सऐप के मैसेंजर के ज़रिये जगह और वक़्त का चुनाव करते थे और वहां दो या तीन के ग्रुप में इकट्ठा हो जाते थे। बकौल पुलिस यहीं पर ये लोग आपस में महिलाओं या महिला साथी को साझा करने के लिए किसी खेल का आयोजन करते थे।

पुलिस का ये भी कहना है कि मिली शिकायत के मुताबिक ऐसे भी मामले हुए हैं जहां एक महिला को तीन तीन पुरुषों के साथ भी भेजा जाता था।शिकायत ये भी मिली है कि पैसों की ख़ातिर कुछ लोग अपनी महिला साथियों को इस ग्रुप में शामिल करवाते थे और सेक्स के बदले पैसों की मांग करते थे।

सेक्स रैकेट के गहरे तार

Sex racket busted in Hindi:बकौल पुलिस इस ग्रुप का पर्दाफ़ाश करने के बाद अब इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। इस ग्रुप का मास्टरमाइंड कौन है और असल में इस ग्रुप में कितने लोग जुड़े हुए थे। इतना ही नहीं पुलिस ये भी पता लगा रही है कि सामने आए इस सेक्स रैकेट के तार आखिर कहां कहां तक फैले हुए थे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜