Kerala Rain: तैरती कारें, ताश के पत्तों जैसे गिरते घर, केरल में मची तबाही के हालात बयां कर रहे ये वीडियो

ADVERTISEMENT

Kerala Rain: तैरती कारें, ताश के पत्तों जैसे गिरते घर, केरल में मची तबाही के हालात बयां कर रहे ये...
social share
google news

26 लोगों की मौत

केरल में इस वक्त भारी बारिश (Kerala Rain) की वजह से बाढ़ आई हुई है, जिसने भयंकर हालात पैदा कर दिए हैं। केरल की इस जानलेवा बारिश की वजह से अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। भारी बारिश की वजह से सड़कें, नदियां पानी से लबालब भरी हुई हैं। कहीं कारें पानी में तैरती दिख रही हैं वहीं कहीं नदी किनारे मौजूद घर धराशायी होकर पानी में समा रहे हैं।

केरल में ऑरेंज अलर्ट

ADVERTISEMENT

केरल में अब भी तिरुवल्ला में घर डूबे हुए हैं। लोग इन्हें छोड़कर सुरक्षित जगह जाने को मजबूर हो गए। केरल में बारिश प्रभावित जिलों में आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी है। राहत बचाव कार्य भी चल रहा है। बीती रात भी यहां रुक-रुककर कई इलाकों में बारिश हुई। आज पटनमथीटा के निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका है। वहां NRDF की टीमें तैनात की गई हैं। पंबा नदी पर बने Kakki बांध के गेट खोले जाएंगे। बांध से आने वाला पानी निचले इलाकों को प्रभावित कर सकता है जिससे स्थिति गंभीर हो सकती है।

तैरती गाड़ियां, डूबते घर का वीडियो आया

ADVERTISEMENT

केरल में पहले ही कोरोना की मार सबसे ज्यादा पड़ी है, अब भारी बारिश ने लोगों के दुख को और बढ़ा दिया है। इस बीच कई भयंकर वीडियो भी सामने आए हैं। किसी में गाड़ियां पानी में तैरती दिख रही हैं। वहीं कोट्टायम के मुंडकायम से भी एक वीडियो सामने आया। वहां भारी बारिश के बाद नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि पानी वहां मौजूद एक घर को ही बहाकर ले गया। कुछ और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इसमें पेड़ के पेड़ पानी के भारी प्रेशर से कट गए हैं और नदी में बहते दिख रहे हैं।

ADVERTISEMENT

छोटे बादल फटने की घटनाओं की वजह से आई बाढ़

एक्सपर्ट का कहना है कि केरल में छोटे बादल फटने की घटनाओं की वजह से बाढ़ आई और भूस्खलन हुआ। न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, वायुमंडलीय विज्ञान विभाग (सीयूएसएटी) के वैज्ञानिक एस अभिलाष ने इडुक्की और कोट्टायम जिलों के सबसे बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में दो घंटे में 5 सेमी से अधिक बारिश होने का हवाला देते हुए कहा कि यह एक प्रकार से छोटे बादल फटने की घटना है।

गृह मंत्रालय की नजर

दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि केंद्र भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित केरल के लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराएगा।

करीना कपूर की कार जब्त ! फ्रॉड केस में केरल पुलिस ने जब्त की 'करीना कपूर' की लग्जरी कार जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग से दहशत फैला रहे आतंकी, इस महीने बनाया इन 11 लोगों को निशाना

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜