केरल: बीजेपी नेता के परिवार को मिला इंसाफ, अदालत ने PFI के 15 सदस्यों को मौत की सजा सुनाई
Kerala PFI Death Sentence: केरल में बीजेपी ओबीसी विंग के एक नेता की हत्या के मामले में कोर्ट ने 15 दोषियों को मौत की सजा सुनाई है।
ADVERTISEMENT
रंजीत श्रीनिवासन
शिबिमोल के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Kerala PFI Death Sentence: केरल में बीजेपी ओबीसी विंग के एक नेता की हत्या के मामले में कोर्ट ने 15 दोषियों को मौत की सजा सुनाई है। रंजीत श्रीनिवासन की 19 दिसंबर 2021 को हत्या कर दी गई थी। सभी आरोपी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े हुए हैं। बता दें कि अदालत ने शनिवार को इन 15 लोगों को दोषी करार दिया था। मावेलीक्कर की जिला अदालत ने ये सजा सुनाई है।
कोर्ट ने 8 आरोपियों को हत्या का दोषी, जबकि 7 आरोपियों को हत्या की साजिश का दोषी करार दिया था। मावेलीक्कर की जिला अदालत ने सभी दोषियों को मौत की सजा सुनाई है।
NOTE - ये खबर अभी अपडेट हो रही है।
ADVERTISEMENT