Kerala NIA Raids: केरल में आज 56 ठिकानों पर एकसाथ हुई छापे मारी
Kerala NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक बार फिर पीएफआई (People Front Of India) पर शिकंजा कस दिया है. केरल में आज NIA ने 56 ठिकानों पर एककाथ छापे मारे हैं.
ADVERTISEMENT
Kerala NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केरल में आज 56 ठिकानों पर एकसाथ छापे मारे की हैं. एनआईए के अधिकारियों के मुताबिक पीएफआई (People Front Of India) को नए नाम के जरिए फिरसे सामने लाया जा रहा था. केरल के मूल के इस कट्टरपंथी संगठन ने देशभर में अपनी जड़े जमा रखी थी. इसके गैर कानूनी काम को देखकर केंद्र सरकार ने दिसंबर में इसपर पाबंदी लगा दी थी.
PFI से जुड़े आठ नेताओं के ठिकानों पर छापा
तिरुवनंतपुरम में छह परिसरों पर जांच चल रही है और PFI से जुड़े आठ नेताओं के ठिकानों पर छापा भी मारा गया है. ये कार्रवाई सुबह चार बजे शुरू कर दी गई थी. पीएफआई का गठन 2006 को केरल में हुआ था. केंद्र सरकार ने दिसंबर में इसपर पाबंदी लगा दी थी. पाबंदी लगाने के बाद केरल में इसके खिलाफ हड़ताल भी हुई थी. इस दौरान केरल में हिंसा भी हिई थी. केरला में पीएफआई ने जड़े काफी फैला रखी थी. इस कट्टरपंथी संगठन ने देशभर में अपनी जड़े जमा रखी थी.
ADVERTISEMENT