Malayalam actor Khalid passes away : फिल्म के सेट पर मशहूर एक्टर खालिद का निधन

ADVERTISEMENT

Malayalam actor Khalid passes away : फिल्म के सेट पर मशहूर एक्टर खालिद का निधन
social share
google news

Malayalam actor V.P. Khalid passes away : मलयालम फिल्म और सीरियल के मशहूर एक्टर और थियेटर कलाकार वी.पी. खालिद (VP Khalid) का निधन हो गया। वो केरल के कोट्टायम जिले के वाइकोम के नजदीक एक फिल्म (Film Set) के सेट पर ही थे। उसी समय फिल्म शूटिंग के सेट के बाथरूम में उनकी लाश मिली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। वह 70 साल के थे ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि खालिद का शव फिल्म के सेट पर शौचालय में आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे पड़ा मिला । फिल्म की यूनिट के अन्य सदस्य उन्हें अस्पताल ले गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

सूत्रों के अनुसार, एक लोकप्रिय मलयालम हास्य धारावाहिक में काम करने के बाद घर घर का जाना-पहचाना चेहरा बन गए खालिद वाइकोम के समीप एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर जिम्शीर एवं शीजू खालिद तथा निदेशक खालिद रहमान उनके बेटे हैं। पुलिस ने बताया कि उनके शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है ।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜