केरल : ईसाइयों की प्रार्थना सभा में 3 धमाके, 1 महिला की मौत, 20 से अधिक घायल, NIA रवाना

ADVERTISEMENT

केरल : ईसाइयों की प्रार्थना सभा में 3 धमाके, 1 महिला की मौत, 20 से अधिक घायल, NIA रवाना
Kerala news 3 blasts in Christian prayer meeting
social share
google news

Kerala news 3 blasts in prayer meeting : केरल के एक कन्वेंशन सेंटर में 3 धमाके होने की बड़ी खबर है. यहां ईसाई धर्म के लोग प्रार्थना सभा कर  रहे थे. ये तीनों धमाके एर्नाकुलम में हुए. जिसमें एक की मौत और 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. ये उस वक्त धमाके हुए जब वहां प्रार्थना सभा चल रही थी. धमाके में मरने वाली महिला है. मौके पर NIA की टीम को भेजा जा रहा है. धमाके की वजह का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि केरल में जहां धमाका हुआ वहां की क्षमता 2 हजार लोगों के बैठने की है. इसमें काफी संख्या में लोग थे

लोगों ने बताया कि प्रार्थना सभा हाल के बीच में ये धमाका हुआ. एक के बाद एक धमाके हुए. इस घटना को लेकर सीएम पिनाराई विजयन का बयान आया है. सीएम ने कहा है कि…

यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हम घटना के संबंध में विवरण एकत्र कर रहे हैं. एर्नाकुलम में सभी शीर्ष अधिकारी मौजूद हैं. डीजीपी घटनास्थल पर जा रहे हैं. हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. मैंने डीजीपी से बात की है. हमें जांच के बाद और जानकारी हासिल करनी होगी. फिलहाल, एक की मौत हो गई है और दो लोगों की हालत थोड़ा गंभीर है. कुछ अस्पताल में भर्ती हैं. मैं विवरण प्राप्त करने के बाद बाद में बात करूंगा.'  

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜