केरल में 6 साल की बच्ची की किडनैपिंग ने मचाई सनसनी, मुख्यमंत्री को देना पड़ा जवाब, 21 घंटे का पुलिस एक्शन, यूं मिली मासूम

ADVERTISEMENT

केरल में 6 साल की बच्ची की किडनैपिंग ने मचाई सनसनी, मुख्यमंत्री को देना पड़ा जवाब, 21 घंटे का पुलिस...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Kerala Big News: केरल के कोल्लम में 6 साल की बच्ची को पुलिस ने ढूंढ लिया है. बच्ची के अगवा होने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक, 6 साल की बच्ची को अगवा करके किडनैपर ने पहले 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी. साथ ही पुलिस को सूचना नहीं देने को कहा. लेकिन मीडिया ने इस मामले को बहुत हाइप कर दिया था. जिसके बाद किडनैपर ने फिरौती की रकम को बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया. बच्ची के अगवा होने के बाद केरल के मुखयमंत्री पिनाराई विजयन ने खुद पहल करते हुए पुलिस को निर्देश दिया था कि बच्ची को जल्द से जल्द ढूंढा जाए. इस मामले को लेकर विपक्ष भी आक्रोशित था. लेकिन बच्ची के मिलने के बाद  उसके परिजनों के साथ हर किसी ने चैन की सांस ली.

बच्ची के पास एक महिला भी थी

मंगलवार दोपहर को एक कॉलेज की छात्राओं ने उस बच्ची को कोल्लम के आश्रम के मैदान में लावारिस पाया है. जिसके बाद छात्राओं ने पुलिस को तुरंत सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को बरामद करने के बाद मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने कहा कि उसने किडनैपर का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के प्रयासों को तेज कर दिया. मैदान में बच्ची को अकेला पाने वाले कॉलेज छात्रों ने बताया कि डब वे वहां पहुंचे तो उन्होंने एक महिला को उस बच्ची के साथ बैठा देखा. जैसे ही लोग पास में पहुंचे वैसे ही वो महिला वहां से भाग गई. महिला ने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था.

ऑटोरिक्शा वाले ने दी पुलिस को सूचना

छात्रों ने बताया कि बच्ची ने भी मास्क पहना हुआ था. जब हमने उसके चेहरे से मास्क हटाने के लिए कहा और लड़की के बारे में तस्वीरों से उसकी तुलना की, तो हमने उसे पहचान लिया. हमने तुरंत पास बैठे एक शख्स को सूचित किया और उन्होंने पुलिस को बुला लिया.'' जिस ऑटोरिक्शा चालक ने उस बच्ची और उसके साथ मौजूद महिला को मैदान में छोड़ा था, उसने कहा कि उसे लगा कि वे मां-बेटी हैं. इसलिए उसने उन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया था. ऑटोरिक्शा चालक ने बताया, "जब मेरे दामाद ने मुझे फोन किया और बताया कि लापता बच्ची आश्रमम मैदान के पास पाई गई है, तब मुझे एहसास हुआ कि यह वही लड़की होगी जिसे मैंने वहां छोड़ा था. मैं तुरंत पुलिस के पास गया और इसकी सूचना दी." जैसे ही बच्ची के पाए जाने की खबर उसके परिजनों को मिली, खुशी के मारे उनके आंसू निकल पड़े. उनके रिश्तेदारों, दोस्तों, पड़ोसियों और शुभचिंतकों को ताली बजाते और सीटी मारते हुए देखा गया. उन्होंने राहत की सांस ली.

ADVERTISEMENT

चार लोगों ने किया बच्ची का अपहरण

बताया जा रहा है कि बच्ची अपने भाई के साथ ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही है. उसी वक्त एक महिला सहित चार लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. भाई ने अपनी बहन को बचाने की कोशिश की, लेकिन उन लोगों ने उसे धक्का मारकर नीचे गिरा दिया. करीब 21 घंटे के बाद बच्ची को बरामद किया जा सका है.  उसकी मां, बड़े भाई और दादा-दादी ने सुरक्षित बरामदगी के लिए प्रार्थना करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया है. उन्हें खुशी है कि उनकी बेटी सुरक्षित वापस घर आ गई है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीसन ने इस सुखद स्वागत किया है. दोनों ने कहा कि यह एक बड़ी राहत है. विजयन ने कहा कि लापता बच्ची को लेकर उन सभी लोगों में चिंता थी जो चाहते थे कि वो सही सलामत मिल जाए. केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रमुख के सुधाकरन ने भी बच्ची की वापसी की खबर का स्वागत किया, लेकिन कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस किडनैपरों का पता नहीं लगा सकी.

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜