केरल मेंं शादी की रात पड़ोसी ने दुल्हन के पिता को दी खौफनाक मौत, बेटी से रिश्तों की शक
Kerala Crime News: केरल के कल्लमबालम में शादी की पूर्व संध्या पर दुल्हन के पड़ोसी ने उसके पिता की हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT

Kerala Crime News: केरल के कल्लमबालम में शादी की पूर्व संध्या पर दुल्हन के पड़ोसी ने उसके पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पड़ोसी जिसनु ने 27 जून को तकरार के बाद राजू (61) की कथित तौर पर हत्या कर दी। जिसनु की पहले दुल्हन से मित्रता थी।
पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान जिसनु के साथ उसका भाई जिजिन और उसके दो दोस्त श्याम और मनु भी थे। सभी की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। मृतक के सर पर बेलचे से वार किया गया, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि तकरार का कारण का अभी पता नहीं चला है और जांच जारी है। सभी चारों हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया है लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT