केरल के वायनाड में बड़ा हादसा, जीप के खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत
Kerala Crime News: केरल के वायनाड जिले में शुक्रवार को एक वाहन के खाई में गिर जाने से आठ लोगों की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
Kerala Crime News: केरल के वायनाड जिले में शुक्रवार को एक वाहन के खाई में गिर जाने से आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि पीड़ितों में अधिकतर महिलाएं थीं। पुलिस के अनुसार अपराह्न करीब 3:30 बजे वलाड-मननथावडी रोड पर यह दुर्घटना हुई। वाहन में कम से कम 12 लोग सवार थे।
जीप एक निजी चाय बागान की थी
एक स्थानीय निवासी ने मीडिया को बताया, ‘जीप एक निजी चाय बागान में काम करने वाली महिलाओं को लेकर मक्कीमला लौट रही थी।’ पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल लोगों को मननथावडी के एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनमें से आठ की मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''कम से कम दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।''
दो लोगों की हालत गंभीर
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कोझिकोड में मौजूद वन मंत्री ए के ससींद्रन को दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में यहां कहा कि मुख्यमंत्री ने घायलों का इलाज सहित सभी उपायों के बीच समन्वय करने और अन्य आवश्यक चीजों का ध्यान रखने का निर्देश दिया है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT