मोबाइल फोन में विस्फोट, आठ साल की बच्ची की मौत
मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए कथित रूप से उसमें विस्फोट हो जाने से आठ साल की एक लड़की की मौत हो गयी। केरल पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ADVERTISEMENT
kerala Crime News: मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए कथित रूप से उसमें विस्फोट हो जाने से 8 साल की एक लड़की की मौत हो गयी। केरल पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तिरुविलवमाला में सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे आदित्यश्री के मोबाइल फोन में विस्फोट हो गया।
उसने बताया कि आदित्यश्री की मौत हो गयी। वह समीप के एक विद्यालय में तीसरी कक्षा में पढ़ती थी।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है।
ये कोई पहली दफा नहीं है, जब मोबाइल विस्फोट की घटना हुई हो। इससे पहले भी कई घटनाएं इसी तरह की हो चुकी है।
ADVERTISEMENT
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और ये पता लगा रही है कि आखिर ये कौन सी कंपनी का मोबाइल था?
ADVERTISEMENT
ये भी पता लगाया जा रहा है कि किन हालातों में मोबाइल में विस्फोट हो गया।
क्या ये मोबाइल पुराना था?
या मोबाइल को ज्यादा चार्ज करने की वजह से ये हादसा हुआ?
इनपुट - पीटीआई
ADVERTISEMENT