नरबलि के बाद 56 टुकड़ों में काटी लाशें, दौलत की चाहत ने डॉक्टर कपल को बना दिया शैतान
Kerala Crime: केरल में एक नरबलि का ऐसा क़िस्सा सामने आया है जिसने पूरे हिन्दुस्तान को झकझोरकर रख दिया। खुलासा है कि दो सेक्स वर्कर की नरबलि देने के बाद लाश के 56 टुकड़े किए गए और उन्हें दफ्ना दिया गया
ADVERTISEMENT
Kerala Crime: हिन्दुस्तान के सबसे पढ़े लिखे और समझदार समाज वाले केरल से एक ऐसी दिल दहलाने वाली खबर सामने आई जिसे पढ़ने के बाद कोई भी सोच में पड़ सकता है। केरल में नरबलि (Human Sacrifice) देने का संगीन मामला सामने आया है। सिर्फ इतना ही नहीं। जिन दो महिलाओं की नरबलि दिए जाने की बात सामने आई है उनकी लाशें (Deadbody) खेत में दफ्ना दी गईथी, लेकिन पुलिस (Police) उस वक़्त बुरी तरह से चौंक गई जब उसने खेतों में दफ्नाई गई लाशों को बाहर निकाला।
खबरों के खुलासे पर यकीन किया जाए तो महिलाओं को एक दो तीन नहीं बल्कि पूरे 56 टुकड़ों में काटकर खेतों में दफ्ना दिया गया था। इस संगीन गुनाह का इल्ज़ाम एक डॉक्टर कपल (Doctor Couple) के दामन पर लगा है।
बताया जा रहा है कि जादू टोने और टोटके से जुड़े इस मामले में एक डॉक्टर दंपत्ति ने दो महिलाओं की नरबलि दे दी। इस सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें आरोपी डॉक्टर दंपत्ति भी शामिल हैं। इसी बीच एक पुलिस ने एक सीसीटीवी जारी किया है जिसमें वो महिला नज़र आ रही है जिसकी नरबलि दी गई।
ADVERTISEMENT
Human Sacrifice CCTV: पुलिस को नरबलि का शिकार हुई एक पीड़ित का सीसीटीवी फुटेज मिला है
Kerala Crime: ये वाकया केरल के पथानामथिट्टा जिले का बताया जा रहा है। तिरुवल्ला इलाके में रहने वाले डॉक्टर पति पत्नी पर दो महिलाओं की बलि देने का संगीन इल्ज़ाम लगा है। मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर पति पत्नी निजी तौर पर प्रेक्टिस करते थे, और दोनों घर पर मसाज सेंटर चलाते हैं। लेकिन उनकी प्रेक्टिस अच्छी चल नहीं रही थी।
इसी बीच ये डॉक्टर दंपत्ति किसी जादू टोना करने वाले के चक्कर में आ गया, जिसने इन दोनों पढ़े लिखे मूर्ख डॉक्टरों के दिमाग में ये बात बैठा दी कि अगर वो मानवबलि देंगे तो उनके ऊपर से दुर्दिन दूर हो जाएंगे और घर में धन दौलत आना शुरू हो जाएगा। बस उसी टोने टोटके के चक्कर में इस दंपत्ति ने दो महिलाओं को मार दिया और फिर उनका शव दफना दिया।
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि ये वाकया तब खुला जब पुलिस को दो महिलाओं के रहस्यमय ढंग से लापता होने की शिकायत पुलिस को मिली। पुलिस ने जब दोनों महिलाओं के फोन की डिटेल से उनकी लोकेशन का पता लगाया तो तफ्तीश में दोनों महिलाओं को शिहाब नाम के एक ही शख्स के पास पहुँचने की बात पता चली। तो पुलिस ने उस शख्स को अपनी गिरफ्त में लिया और पूछताछ की तो उसने पूरी बात बता दी और नरबलि की बात सामने आ गई।
ADVERTISEMENT
Kerala Crime: खुलासा हुआ कि शिहाब ने उन दोनों महिलाओं को डॉक्टर भगवल सिंह और उनकी पत्नी लैला के कहने पर अगवा किया था और बाद में उन दोनों की बलि दे दी थी। पुलिस ने शिहाब की निशानदेही पर डॉक्टर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पति पत्नी दोनों ने अपना गुनाह भी कुबूल कर लिया।
खुलासा हुआ है कि पठानमथिट्टा जिले में दोनों अरनमुला के पास अपने ही घर में एक मसाज सेंटर चला रहे थे। मगर उनका कारोबार कुछ ठीक नहीं चल रहा था।आसपास के इलाके में दोनों की अच्छी पहचान थी. इसी बीच सोशल मीडिया के जरिए तांत्रिक राशित के संपर्क में भगवल सिंह आया । उसी तंत्रिक ने उन्हें बताया था कि अगर महिलाओं की नरबलि दी जाए तो भगवल सिंह और उनकी पत्नी दोनों को काफी आर्थिक फायदा मिलेगा. इसके लिए दो महिलाओं की जरूरत थी।
हाल में 26 सितंबर को कोच्चि शहर के एक थाने में शिकायत मिली थी. जिसमें एक महिला ने बताया था कि उसकी बहन 50 साल की पद्मा कई दिनों से लापता है. वो कुछ महीने पहले से ही कोच्चि में रह रही थी. पद्मा पहले तमिलनाडु के धर्मापुरी में रहतीं थीं. कोच्चि के पुलिस कमिश्नर सीएच नागराजू ने बताया कि जब पद्मा के लापता होने की जानकारी हुई तो उनकी कॉल डिटेल की जांच हुई. उसमें एक नंबर संदिग्ध मिला. वो नंबर शफी उर्फ राशिद का था.
पुलिस ने उसके बारे में जानकारी जुटाई और हिरासत में लेकर पूछताछ की तब सनसनीखेज जानकारी सामने आई. जिसमें पता चला कि एक महिला नहीं बल्कि दो महिलाओं की नरबलि दी गई है. दूसरी महिला को जून में ही अपने झांसे में लेकर राशिद उन्हीं कपल के पास ले आया था. उस महिला का नाम रोजलीन था. वो 49 साल की थीं. दोनों महिलाओं को भी पैसों की जरूरत थी. इसलिए जल्दी उसके झांसे में आ गईं
उसी तांत्रिक ने पैसों के लालच में उसके पास आई दोनों महिलाओं को नरबलि के लिए अगवा कर लिया और उनकी बलि देने के बाद घर के पास ही खेतों में शवों को दफना भी दिया।
पुलिस की जांच में ये बात भी सामने आई है कि जिन महिलाओं को तांत्रिक राशिद ने नरबलि के लिए अगवा किया था। खुलासा यही हुआहै कि नरबलि का शिकार हुई दोनों महिलाएँ असल में सेक्स वर्कर थी, लिहाजा दोनों के साथ अलग अलग सौदा तय करके अपने पास बुलवाया था और फिर उनकी बलि दे दी। इसके बाद शरीर को कई टुकड़ों में काटकर घर से थोड़ी दूरी पर ही जंगल वाले इलाक़े में दफना दिया।
पुलिस की जांच में अभी तक सिर्फ एक ही महिला के शरीर के टुकड़े मिले हैं जिनकी गिनती 56 बताई जा रही हैजबकि दूसरी महिला की लाश अभी नहीं मिली है....पुलिस अब तीनों आरोपियों से नरबलि के बारे में और पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के लिए अब दोनों महिलाओं के शवों की फॉरेंसिक जांच करवाई जाएगी।
ADVERTISEMENT