कासगंज : 'बेटे ने डिप्रेशन में लगा ली फांसी', अल्ताफ के पिता बोले - पुलिस ने जबरन दिलाया बयान
कासगंज : 'बेटे ने डिप्रेशन में लगा ली फांसी', अल्ताफ के पिता बोले - पुलिस ने जबरन दिलाया बयान do read more crime stories at crime tak website.
ADVERTISEMENT
अभिषेक मिश्रा/आर्येंद्र सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
KASGANJ POLICE CUSTODY DEATH : कासगंज में पुलिस की हिरासत में 22 साल के अल्ताफ की मौत पर सियासत में उबाल आ गया है। इस बीच अल्ताफ के पिता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि उनके बेटे ने डिप्रेशन में आकर फांसी लगा ली थी, उन्हें पुलिस से कोई शिकायत नहीं है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पिता चांद मियां ने कहा कि पुलिसिया दवाब में मुझसे बयान लिया गया और अगूंठा लगवाया गया है। दरअसल, अल्ताफ की मौत के बाद उसके पिता चांद मियां का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'मेरे बेटे ने डिप्रेशन में आकर फांसी लगा ली, उसको पुलिस वाले सीएससी इलाज कराने के लिए ले गए थे, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी, मुझे पुलिसवालों से कोई शिकायत नहीं है, न मैं और न मेरा परिवार कोई कार्यवाही करना चाहता है।'
इस बयान के सामने आने के थोड़ी देर बाद ही अल्ताफ के पिता चांद मियां ने कहा, ''मैं अनपढ़ हूं, मुझसे दवाब में अंगूठा लगवाया गया और बयान बुलवाया गया है।'' अल्ताफ के पिता और बुआ ने कहा, ''मेरे बेटा खुदकुशी नहीं कर सकता, हत्या की गई है, अभी तक पुलिस भागी हुई लड़की और उसके परिजनो को नहीं पकड़ पाई है।''
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के कासगंज में थाने के भीतर 2 फीट के नल से फांसी की पुलिसिया थ्योरी पर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हवालात में शख्स की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सवाल उठाया है। दरअसल, कासगंज में सदर कोतवाली के हवालात में शौचालय में लगी नल की टोंटी से एक युवक के फांसी लगाने का दावा किया जा रहा है। इस युवक का नाम अल्ताफ है और उसे पुलिस ने लड़की भगाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हवालात में उसकी संदिग्ध मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
पुलिस का कहना है कि टोंटी से लटककर, या कसकर, या बंधकर उसने जान दे दी है। अल्ताफ को किसी लड़की से मोहब्बत थी। मगर लड़की किसी और के साथ गायब हो गई, पुलिस को शक हुआ कि लड़की के गायब होने में अल्ताफ का हाथ है। पुलिस ने छानबीन शुरु की और इस चांद मियां ने अपनी औलाद को अपने हाथों से पुलिस को सौंप दिया, ये सोचकर कि बेटा बेगुनाह है, छूट ही जाएगा।
ADVERTISEMENT
पहले भी पुलिस पर लगाया था आरोप
चांद मियां ने कहा कि मैं चौकी तक आया मुझे फटकार कर भगा दिया गया। शुरुआत में चांद मियां ने आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने उसे लगाई फांसी। वहीं पुलिस का दावा है कि अल्ताफ ने अपनी जैकेट की डोरी से हवालात की वॉशरूम में जान दे दी। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।
दिल्ली : असिस्टेंट प्रोफेसर ने क्यों करवाई अपनी पत्नी की हत्या ? भतीजे और ड्राइवर से कराई पत्नी की हत्या ! कासगंज : पुलिस हिरासत में लड़के की रहस्यमयी मौत, ढाई फीट के नल से 5 फीट 6 इंच के लड़के ने कैसे लगाया फंदा ?ADVERTISEMENT