Kartarpur गुरुद्वारा परिसर में हुई नॉनवेज पार्टी! छलके जाम! मचा बवाल
Kartarpur Gurdwara : पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के परिसर में हुई पार्टी से बवाल खड़ा हो गया है।
ADVERTISEMENT
सतेंदर चौहान के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Kartarpur Gurdwara : पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के परिसर में हुई पार्टी से बवाल खड़ा हो गया है। कहा जा रहा है कि इसमें मांस से बनी चीजें परोसी गई। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि इसमें शराब भी परोसी गई।
करतारपुर के गुरुद्वारा दरबार साहिब में ही पहले सिख गुरु गुरु नानक देव ने अपनी अंतिम सांस ली थी।
ADVERTISEMENT
सिख नेता और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा,'मैं गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के पवित्र परिसर के अंदर शराब और मांस खाने से जुड़ी अपवित्र घटना की कड़ी निंदा करता हूं। यह निराशाजनक है कि करतारपुर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति भी इसमें शामिल थी। मैं सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ संपूर्ण और त्वरित कार्रवाई के लिए पाकिस्तान सरकार से तत्काल आग्रह करता हूं। पाकिस्तान सरकार को अल्पसंख्यकों की आस्था को कम नहीं करना चाहिए।'
पार्टी का आयोजन शनिवार को हुआ था। इसमें पाकिस्तान के कई बड़े अफसर मौजूद रहे। यह पार्टी रात आठ बजे शुरू होकर 11 बजे तक चली, जिसमें करीब 80 लोगों ने भाग लिया। पार्टी का आयोजन करतारपुर कॉरिडोर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (PMU) के CEO सैयद अबू बकर कुरैशी ने किया था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT