महिला ने पति को लगाई आग,जान बचाने भाग रहे पति का किया पीछा,मौत यकीनन बनाने के लिए पत्थरों से कुचला सिर

ADVERTISEMENT

महिला ने पति को लगाई आग,जान बचाने भाग रहे पति का किया पीछा,मौत यकीनन बनाने के लिए पत्थरों से कुचला ...
social share
google news

अपने पति के लिए इतनी नफरत उस महिला के दिल में आई कहां से, बड़ी बात ये कि दोनों की शादी को 18 साल का वक्त बीत चुका है और दोनों तीन बेटियों के मां-बाप हैं। क़त्ल की ये वारदात कर्नाटक के तुमकर जिले की है । यहां के बद्दीहल्ली इलाके में पति नारायण जिसकी उम्र 52 साल थी अपनी पत्नी अन्नापूर्णा के साथ रहता था।

अन्नापूर्णा नारायण से आठ साल छोटी है और उसकी उम्र 44 साल है। नारायण नेलामंगला इलाके के टोल गेट के पास इलेक्ट्रीशियन के तौर पर काम किया करता था। 13 सितंबर को सुबह 11 बजे अचानक बद्दीहल्ली इलाके का एक मकान चीखों से गूंज उठा। लोगों ने देखा कि आग की लपटों में लिपटा नारायण जान बचाने के लिए अपने घर से बाहर भाग आया था।

उसकी पत्नी अन्नापूर्णा उसके पीछे थी। नारायण जान बचाने की लिए घर के बाहर की नाली की ओर भागा लेकिन वो नाली तक पहुंच पाता उससे पहले ही वो लड़खड़ा कर गिर गया। पति के पीछे आ रही अन्नापूर्णा ने पास से ही बड़ा पत्थर उठाया और नारायण के सिर पर दे मारा। पत्थर से नारायण के सिर पर वार करने के बाद उसने नारायण को नाली में धक्का दे दिया।

ADVERTISEMENT

पत्नी को हुआ प्यार तो पति ने दिया तलाक किया प्रेमी के साथ पत्नी की शादी का रास्ता साफ

सरेआम हुई इस वारदात को देखकर लोग भौचक्का रह गए। जैसे-तैसे नारायण को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी जान जा चुकी थी। पति नारायण का क़त्ल करने के बाद अन्नापूर्णा ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।

पति के क़त्ल का उसको कोई अफसोस नहीं था। अन्नापूर्णा ने पुलिस को बताया दोनों की शादी 18 साल पहले हुई थी और नारायण शादी के बाद से ही उस पर जुल्म कर रहा था। उसने घर गृहस्थी को पटरी पर लाने की काफी कोशिश की लेकिन नारायण अपनी हरकतों से बाज नहीं आया जिसके बाद उसने उसके चरित्र पर शक करना शुरु कर दिया।

ADVERTISEMENT

अक्सर इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता था। दिन ब दिन पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ता जा रहा था। 13 सितंबर को भी दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद अन्नापूर्णा ने घर में रखे पेट्रोल को नारायण पर डालकर उसे आग के हवाले कर डाला।

ADVERTISEMENT

जबकि दूसरी कहानी के मुताबिक अन्नापूर्णा को पड़ोस में ही रह रहे रामाकृष्णा के साथ नजायज संबंध था जिसका विरोध नारायण किया करता था। इस बात को ही लेकर पति-पत्नी में लड़ाई हुआ करती थी।

इसी तनाव के चलते अन्नापूर्णा ने पति नारायण को मौत के घाट उतार डाला। इस मामले में पुलिस ने पड़ोसी रामाकृष्णा को भी गिरफ़्तार किया है, उस पर अन्नापूर्णा को नारायण की हत्या के लिए उकसाने का आरोप है।

पति कनाडा से कर रहा था E-SEX की मांग, शिकायत लेकर थाने पहुंची पत्नी!एक चोरी ने खोल दी दो-दो शादीशुदा औरतों की SECRET LOVE STORY पत्नी को वापस लाने के लिए पति ने की साले की किडनैपिंग पत्नी तो वापस नहीं आई, पति काट रहा है फरारी वाली ज़िंदगी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜